सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए निकाला हेरिटेज वॉक फ़ॉर सोलर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-आम जनता को सोलर एनर्जी के प्रति किया जागरूक

अयोध्या। रविवार को फैज़ाबाद के गुलाबबाड़ी से मणिपर्वत, शीश पैगम्बर दरगाह और मकबरा में एक हेरिटेज वॉक फ़ॉर सोलर का आयोजन किया गया। राज्य सरकार द्वारा घोषित सोलर सिटी अयोध्या में आयोजित हुई इस हेरिटेज वॉक के माध्यम से समाज में सौर ऊर्जा का उपयोग हर क्षेत्र में बढाने और पर्यावरण को सुरक्षित करने का सन्देश प्रसारित किया गया। अवध पीपुल्स फोरम द्वारा सूरज से समृद्धि अभियान के अंतर्गत आयोजित इस हेरीटेज वॉक का उद्घाटन युपीनेडा के जिला परियोजना अधिकारी श्री आर पी सिंह जी के द्वारा किया गया। कोविड 19 के सन्दर्भ में सभी दिशानिर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए यह आयोजन किया गया। इस हेरिटेज वॉक फ़ॉर सोलर को हरी झंडी दिखाते हुए युपीनेडा के जिला परियोजना अधिकारी श्री आर एन सिंह जी ने कहा “राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में अयोध्या को सोलर सिटी बनाये जाने की घोषणा के अनुरूप काम भी जारी है।” अभियान की प्रशंसा करते हुए जिला परियोजना अधिकारी ने कहा “ऐसी आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करना बेहद आवश्यक है। नीतिगत घोषणाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुँच सके, इसके लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को जोड़ना बेहद जरुरी हैं.” गुलाबबाड़ी में उद्घाटन के अवसर पर प्रो. अनिल सिंह ने कहा कि यह एक सार्थक पहल है। इससे अपनी विरासत को युवा समझेगा और उससे जुड़ाव बनाएगा। ऊर्जा के लिए सूरज का प्रयोग एक सकारात्मक कदम हैं। सूरज से समृद्धि अभियान के बारे में बताते हुए अवध पीपल्स फोरम के निदेशक आफाक उल्लाह ने बताया “2024 तक देश के सौर ऊर्जा लक्ष्यों की पूर्ति में भरपूर सहयोग के लिए राज्य सरकार ने अपनी सौर ऊर्जा नीति के तहत कई घोषणाएं की हैं। साथ ही, सरकार द्वारा अयोध्या समेत 5 शहरों को सोलर सिटी बनाने की घोषणा भी की गयी है। इस घोषणाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंचे और समाज में सौर ऊर्जा का उपयोग हर स्तर तक संभव हो सके, इसके लिए सूरज से समृद्धि अभियान प्रदेश के 9 शहरों में चलाया जा रहा है। अभियान का एक अन्य प्रमुख लक्ष्य यह भी है कि राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष घोषित सोलर सिटी कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण शहरों को भी शामिल किया जाए”। प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति के तहत वर्ष 2022 तक दस हज़ार पांच सौ मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उपरोक्त लक्ष्य की पूर्ति में अब तक प्रादेशिक स्तर पर कुछ विशेष उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी है। विभिन्न रिपोर्ट में यह साफ़ हो चुका है कि उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हो रही धीमी प्रगति भारत के सौर ऊर्जा लक्ष्यों की पूर्ति में भी बाधक बन रहा है। ऐसे में, यह आवश्यक है कि लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ जैसे बड़े शहरों को भी सोलर सिटी की सूची में शामिल किया जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुफरान सिद्दीकी, सत्यभान सिंह जनवादी, आशीष कुमार, दीपक कुमार, मो अली, धीरज द्विवेदी, सिम्मी, जागृति, आरजू, इक़रा, आकांक्षा, शुभम पांडेय, अतुल, अनुभव, आदि युवक युवतियां शामिल रहे

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya