गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेले में 15600 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सार्थकता को पूर्ण करता है स्वास्थ्य मेला : डा. वीरेंद्र जायसवाल

अयोध्या। गुरु गोरखनाथ न्यास की ओर से सामाजिक सेवा के लिए रविवार को अवध इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वृहद स्वास्थ्य मेले में 15600 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रेकार्ड बनाया गया। सुबह से दोपहर बाद तक दो सत्रों में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विभिन्न विशिष्ट हस्तियों द्वारा किया गया तो यहां पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने न्यास को सेवा कार्य के लिए एक बस भेंट की। मेले में उमड़े लोगों के लिए सभी तरह की व्यवस्था के लिए स्वयं सेवकों की भूमिका सराहनीय रही।

न्यास की ओर से आयोजित स्वास्थ्य मेले में भीड़ को देखते हुए शिविर में 10 रजिस्ट्रेशन काउंटर, 12 जांच के काउंटर, 40 ओपीडी के काउंटर तथा 15 काउंटर औषधि वितरण के लिए लगाए गए। इसके अलावा करीब पांच सौ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। लोगों की सुविधा के लिए सभी काउंटर पर स्वयं सेवक मौजूद रहे तो हर तरह की सुविधा का भी प्रबंध किया गया।

इससे पहले प्रातः मेले का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ के प्रांत प्रचारक अवध प्रांत कौशल, सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट डॉ अनिल मिश्रा, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महंत वैदेही वल्लभ शरण, महंत जय राम दास , कृपालु राम भूषण दास, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक चंद्रभान पासवान, जिला पचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

आयोजन के समापन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि डॉ हेडगेवार के सपने को साकार करते हुए इस स्वास्थ्य मेले में प्रत्येक आमजन की भागीदारी अपने आप में एक बड़ा कार्य है। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ मेले का यह आयोजन अपनी सार्थकता को पूर्ण करता है।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत प्रचारक कौशल, रामजन्भूमि ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, मंत्री असीम अरुण, सतीश शर्मा, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, निदेशक कल्याण सिंह कैंसर हॉस्पिटल डॉ एम एल भट्ट, एम्स भोपाल के अजय सिंह, अध्यक्ष मेयो मधुलिका सिंह, विराज सागर चेयरमैन बाबू बनारसी दास विराज सागर, निदेशक, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान बीएचयू डॉ सीएम सिंह, मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा के अलावा मेडिकल व पैरा मेडिकल से जुड़े पांच सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya