फरीदाबाद में आतंकी साजिश नाकाम, अयोध्या से जुड़े तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। हरियाणा के फरीदाबाद में गुजरात एटीएस, फरीदाबाद एसटीएफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की संयुक्त टीमों ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पकड़ा गया आरोपी अब्दुल रहमान (19) उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र के मंजनाई गांव का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी रविवार रात फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित पाली इलाके में एक खंडहरनुमा मकान से हुई।

हैंड ग्रेनेड और संदिग्ध वीडियो बरामद

गिरफ्तारी के दौरान अब्दुल रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, उसके मोबाइल फोन में कुछ संदिग्ध वीडियो भी मिले हैं, जिनमें महत्वपूर्ण स्थानों और धर्म से जुड़ी संवेदनशील जानकारी मौजूद है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह किन लोगों के संपर्क में था और क्या उसकी योजना किसी बड़े हमले को अंजाम देने की थी।

परिवार का इनकार, पुलिस का इनपुट

गिरफ्तारी के बाद अयोध्या पुलिस भी हरकत में आ गई और रविवार रात को मंजनाई गांव में आरोपी के घर छापेमारी की। पुलिस टीम ने करीब तीन घंटे तक तलाशी ली और सोमवार सुबह उसके पिता अबू बकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

अब्दुल रहमान की मां का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। वह पहले जमात में गया था और वापस आने के बाद पांच वक्त की नमाज पढ़ता था। वह ई-रिक्शा भी चलाता था और उसके नाम से गांव में चिकन शॉप भी चलती थी।

अयोध्या में सुरक्षा बढ़ी, नेटवर्क की जांच जारी

अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब्दुल रहमान से जुड़े लोगों की पड़ताल कर रही हैं। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी हैं, साथ ही उसे जमात के लिए ले जाने वाले मौलाना हजरत उस्मान की भी तलाश जारी है।

इसे भी पढ़े  सड़क पर करें नियमों का पालन, नहीं पड़ेगी किसी के त्योहार में खलल

जांच एजेंसियों का मानना है कि यह मामला किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। अब्दुल रहमान के संपर्कों और उसकी गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

क्षेत्र में ई रिक्शा चलाता था ग्रेनेड के साथ फरीदाबाद में पकड़ा गया युवक,गांव में मची हलचल

हरियाणा के फरीदाबाद में गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ की टीम की ओर से दो हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया युवक इनायतनगर थाना क्षेत्र के मजनाई बाजार का निवासी है। हाई स्कूल तक पढ़ा आरोपी युवक अब्दुल रहमान पुत्र अबू बकर 19 वर्ष थाना इनायत नगर क्षेत्र के मंजनाई गांव का रहने वाला है।

यूवक की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या पुलिस सक्रिय हुई। रविवार की रात में ही पुलिस टीम मंजनाई गांव पहुंचकर छापेमारी कर घर में करीब 3 घंटे तक तलाशी ली। सोमवार की सुबह  9:00 बजे पुलिस टीम अब्दुल रहमान के पिता अबू बकर को हिरासत में ले गई साथ में अब्दुल रहमान के माता-पिता की बैंक पासबुक भी ले गई है।

अब्दुल रहमान की मां ने बताया कि 1 मार्च को घर से दिल्ली अपने दोस्तों से मिलने की बात कह कर निकाला था। 4 मार्च को घर आना था लेकिन लेकिन अब पुलिस से पता चला कि अब्दुल रहमान को पुलिस ने पकड़ लिया है और उन्हें आतंकवादी बता रही है। हमारा बेटा आतंकवादी नहीं है।

वह छह माह पूर्व जमात में गया था करीब 4 महीने तक जमात में रहा उसके बाद घर आया पांचों वक्त की नमाज मस्जिद में जाकर पढ़ता था और बैटरी ई रिक्शा कुचेरा बाजार से किन्हूपुर तक चलता था। अब पुलिस प्रशासन अब्दुल रहमान से जुड़े व्यक्तियों पर भी नजर रखें हुए है। साथ ही जमात के लिए ले जाने वाले मौलाना हजरत उस्मान की भी तलाश की जा रही है। इसके अलावा मोबाइल डिटेल भी निकालने में जुटी है।

इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण

इनायत नगर थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे  का कहना है कि परिवार से पूछताछ की गई है। अब्दुल रहमान के पकड़े जाने के बाद अयोध्या में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya