-जिले की स्काउटिंग में बच्चों को पहली बार अवसर
अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग में स्काउटिंग अंतर्गत कब बुलबुल के द्वितीय चरण प्रशिक्षण के लिए जनपद से 373 बच्चों को चयनित किया गया हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रभारी जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने बताया कि जनपदीय स्काउटिंग के इतिहास में प्रथम बार कक्षा तीन और चार के बच्चों को प्रथम चरण योग्यताधारी इन बच्चों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है , जो कि सर्वोच्च स्तर के गोल्डन एरो अवार्ड अर्जित करने की ओर सशक्त कदम है।
जिला गाइड कैप्टन निधि महिंद्रा के साथ पूरे जनपद से विषय विशेषज्ञ अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा योजनाबद्ध ढंग से इन बच्चों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान शिविर में बच्चों को कब ग्रीटिंग, राष्ट्रीय ध्वज के महत्व ,सामान्य ड्रिल, फूलों और पत्तियों की स्क्रैपबुक का निर्माण, मिट्टी के विभिन्न खिलौने बनाना,संरक्षण के उपाय आदि पर विधिवत जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण टीम में सुप्रिया चौरसिया, रेनू सिंह, गीता गुप्ता,अमित लली,पंकज कुमार कनौजिया, ललित कुमार,हरकेश सिंह,भावना गुप्ता,रवि कुमार कनौजिया,सुमित सिंह,गिरीश चंद्र, वन्दना यादव,दीपा चौधरी आदि प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
जनपद में विकासखंड अमानीगंज के प्राथमिक विद्यालय हर्षपुर,प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर, प्राथमिक विद्यालय चौधरीपुर , बीकापुर के प्राथमिक विद्यालय कोदैला, मवई में प्राथमिक विद्यालय रजनपुर ,मया में प्राथमिक विद्यालय काज़ीपुर प्राथमिक विद्यालय गंगापुर ,सोहावल में प्राथमिक विद्यालय सनाहा , प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर, प्राथमिक विद्यालय अमानीगंज , बीकापुर के प्राथमिक विद्यालय परोमा , हैरिंगटनगंज के कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर, मसौधा के प्राथमिक विद्यालय कोट सराय,मया की प्राथमिक विद्यालय बेनिया ,मवई में प्राथमिक विद्यालय पूरे गडरिया,पूरा में कंपोजिट विद्यालय दर्शन नगर ,सोहावल में प्राथमिक विद्यालय कटरौली तथा तारुन के प्राथमिक विद्यालय उचगांव एवं नेतवारी में बुलबुल रजत पंख का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।