शिक्षा के साथ प्रथमोपचार की सामान्य जानकारी सभी के लिए जरूरी : डॉ. उपेन्द्र मणि त्रिपाठी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

आरोग्य भारती : स्वास्थ्य प्रबोधन एवं कार्यशाला

फैज़ाबाद। आरोग्य भारती के तत्वाधान में आदर्श बाल शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कालेज शाहबदी में स्वास्थ्य जागरूकता समगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के महासचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को भिन्न संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी एवं आकस्मिक स्थितियों में चिकित्सालय तक पहुचने से पूर्व सम्भव प्रथमोपचार से सम्बंधित कार्यशाला में क्रियाएं प्रस्तुत कर दिखाईं।
इस अवसर पर डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित दिनचर्या समझाते हुए मौसमी एवं संचारी रोगों से बचने के उपाय में स्वच्छता एवं सफाई को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा गर्मी से पसीने एवं बरसात के दिनों में शरीर को ज्यादा समय तक गीला न रहने दें इससे रोगाणुओं जैसे जीवाणु, फंगस आदि को पनपने का पर्याप्त अवसर मिलता है और आपको फोड़े, फुंसी, खुजली, दाद आदि हो सकते हैं। गन्दगी में मक्खी मच्छर अधिक उत्पन्न होते हैं जिनसे कई संक्रामक रोग जैसे मलेरिया, चिकनगुनिया, जे ई या दूषित पानी से डायरिया, टायफायड,पीलिया आदि रोगों की सम्भवना बढ़ जाती है। इनसे बचाव के लिए साफ पानी पिएं, हाथ मुह साफकर ही कुछ खाएं, आस पास पानी इकट्ठा न रहने दें।
   प्रथमोपचार से सम्बंधित कार्यशाला में बच्चों के सिक्के या कुछ निगल लेने, आग लगने, या जलने पर, दुर्घटना होने पर , कहीं कट जाने या रक्तस्राव होने पर चिकित्सालय तक पहुँचने से पूर्व स्वयं क्या और कैसे कर सकते इसका प्रदर्शन छात्रों की मदद से करके दिखाया जिसे बच्चों ने रुचि पूर्वक सीखा। इस अवसर पर उपस्थित आरोग्य भारती फैज़ाबाद के जिला मंत्री डॉ दीपांकर गुप्त ने बच्चों को “जाने अपना ब्लड ग्रुप अभियान ” के तहत जांच की सुविधा उपलब्ध कराए जाने में सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कालेज की प्रधान अध्यापिका मिथिलेश नन्दिनी वर्मा सहित रामकिशोर वर्मा, राजेश मिश्रा, काली प्रसाद तिवारी, सुशीला पांडेय, हिमांशु,  अनुराग, सुधीर, अरविंद सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya