उछाहपाली टीम ने जीता उद्घाटन मैच
कुमारगंज। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के मसेड़ा गांव में आयोजित स्वर्गीय हरिहर सिंह स्मारक आठ दिवसीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति प्रो जे एस संधू ने फीता काटकर किया। उन्होंने समारोह के विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू द्वारा फेंकी गई बॉल पर बैटिंग कर प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया।
मसेड़ा गांव स्थित सत्य साई आश्रम मैदान पर आयोजित आठ दिवसीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम के साथ हुआ। प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो जे एस संधू ने हरिहर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू एवं गन्ना समिति मसौधा के चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष सिंह द्वारा संयुक्त रुप से प्रतियोगिता के ट्राफी का अनावरण किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति श्री संधू ने कहा कि मानव जीवन में खेल एक महत्वपूर्ण कार्य है। खेलों के माध्यम से ही एक दूसरे की भावना को समझने का मौका भी मिलता है। ऐसे ही आयोजनों के माध्यम से अपने उत्तर प्रदेश से ही आरपी सिंह, मनीष पांडे,प्रवीण कुमार एवं मोहम्मद कैफ जैसे महान खिलाड़ियों ने अपने गांव ,क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। हमें उम्मीद है कि यह खेल आने वाले समय में अपना विस्तृत रूप लेगा और यहां से खिलाड़ी आगे बढ़ते हुए बड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए आयोजन समिति को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए आभार व्यक्त किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू एवं गन्ना समिति मसौधा चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिताएं हमारे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने का संगम है। प्रतियोगिता आयोजक गन्ना डायरेक्टर चंद्रेश सिंह ने अतिथियों को माल्यार्पण कर बुके और शाल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उद्घाटन समारोह में पधारे अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र की दो दिग्गजों टीमों महुलारा क्रिकेट क्लब एवं उछाहपाली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन मैच का टॉस उछाला गया। महुलारा टीम के कप्तान भोलू यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 84 रनों का लक्ष्य उछाहपाली टीम के कप्तान बेलकम तिवारी के सामने रखा। उछाहपाली टीम ने 10 विकेट से प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे, भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य चंद्रबली सिंह कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता उद्यान विभाग डॉ पी के सिंह,प्राध्यापक डॉ आर पी सिंह, चीनी मिल रौजा गांव के सहायक प्रबंधक विनोद कुमार श्रीवास्तव डीएवी पब्लिक स्कूल कुमारगंज प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप सिंह अखिलेश तिवारी, दयानाथ पांडे, विजय सिंह भोला सिंह, जयहिंद सिंह ,सरवर आलम आनंद मणि त्रिपाठी, रोहित पांडे, बदरे आलम, मोहम्मद अयूब, मुकेश सिंह धर्मपाल यादव रमेश सिंह, पवन पांडे एवं अशोक कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग एवं खिलाड़ी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।