निर्माण कम्पनी के अधिकारियों के साथ विधायक ने किया कार्यो का निरीक्षण
अयोध्या। पौराणिक स्थल गुप्ताघाट के पास स्थित कम्पनी गार्डन अब आकर्षक और खूबसूरत रुप में नजर आयेगा। प्रदेश सरकार ने इसके सुन्दरीकरण के लिए 1.5 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने निर्माण कम्पनी के अधिकारियों के साथ कम्पनी गार्डन का निरीक्षण किया तथा सुझाव दिये।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में पयर्टन की सम्भावनाओं को बल प्रदान करने के लिए पयर्टन विभाग ने गुप्तार घाट के पास स्थित कम्पनी गार्डन को विकसित करने का निर्णय लिया है। कम्पनी गार्डन में चारो तरफ बाउन्ड्ररी वाल, छायादार वृक्ष व मार्निग वाक के लिए पथ बनेगा। यहां तैनात चौकीदारों के लिए आवास का निर्माण होगा। इसके साथ में पूरे कम्पनी गार्डन को आकर्षक बनाने के लिए सोडियम व हाईमाक्स के साथ लाईटिंग की जायेगी।
उन्होने बताया कि कम्पनी गार्डन मे अभी केवल शहर के लोग ही आते थे। इसको इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह आकर्षण का केन्द्र बने। अयोध्या में गुप्तारघाट का विशेष महत्व है। गुप्तारघाट को विकसित किया जा रहा है। पयर्टकों को सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कम्पनी गार्डन को भी सुन्दर बनाया जा रहा है। डेढ़ करोड़ की लागत से विकसित होने के बाद कम्पनी गार्डन पयर्टको को आकर्षित करेगा।