भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों का हो रहा उत्पीड़न: रियाज अली

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रान्तीय नेताओं का किया गया स्वागत

फैजाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है। अल्पसंख्यक समाज के लोग 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये अभी से जुट जाये और मजबूती के साथ बूथों पर सक्रियता बढ़ा दें। यह बातें समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रियाज अली राजू ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में कहीं। सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रियाज अली राजू व प्रदेश सचिव हाजी अहमद उल्ला पर्यवेक्षक के रूप में आये थे। दोनों पर्यवेक्षकों का जनपद आगमन सहादतगंज पर सभा के महानगर अध्यक्ष मो. आसिफ चाॅंद ने व लोहिया भवन कार्यालय पहुॅंचने पर सभा के जिलाध्यक्ष सरफराज नसरूल्लाह की अगुवाई में माला पहनाकर जोरदार स्वागत हुआ। बैठक का संचालन सभा के जिला महासचिव अरशद आलम मोनू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू, भदरसा के चेयरमैन मो0 राशिद व प्रधान अंसार अहमद मौजूद थे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने दोनों पर्यवेक्षकों का सपा कार्यालय पहुॅंचने पर अभिनन्दन किया।
इस मौके पर सभा के जिलाध्यक्ष सरफराज नसरूल्लाह ने 31 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें तीन उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, दस सचिव व पन्द्रह सदस्य बनाये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा जनपद की पांचों विधान सभा जिसमें रूदौली विधान सभा अध्यक्ष हाफिज रसीद उल्ला, बीकापुर के मो0 नईम, मिल्कीपुर के अंसार खाॅं, अयोध्या के असलम पठान व गोशाईगंज के मो0 अली को बनाया गया है। इसके अलावा चार नगर अध्यक्ष जिसमें रूदौली के हाफिज सबाउद्दीन, बीकापुर के एजाज अहमद, भदरसा के शारिक खान व गोशाईगंज के मेराज अंसारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बैठक में कामिल हुसनैन, मुशीर खान, शादमान खान, राजूू वारसी, मो0 शाहिद, शाबिर बाबा, बब्लू खान, शारिब हुसैन, बन्टी खान, नजीर इदरीशी, सरदार सौरभ सिंह आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya