हैंडीकाफ्ट उत्पादों का देश की जीडीपी में अहम योगदान :डा. एस.बी. रॉय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-दस दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिदिन नए प्रकार के हैंडीकाफ्ट उत्पाद महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे है

मिल्कीपुर। अमानीगंज विकास खंड के पूरे दला में राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान, कलकत्ता के द्वारा ओंकार सेवा संस्थान के संयोजन में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन नए प्रकार के हैंडीकाफ्ट उत्पाद महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे है । राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान, कलकत्ता के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर एस बी रॉय ने बताया कि हस्त निर्मित उत्पादों की भारत की कुल आर्थिक आय में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।

देश के बड़े शहरों लखनऊ, दिल्ली ,बैंगलोर ,कलकत्ता में इन उत्पादों की सर्वाधिक मांग है ,महिलाओं को प्रशिक्षण के उपरांत निर्मित उत्पाद को विक्री के लिए इन बड़े शहरों में ओंकार सेवा संस्थान के द्वारा भेजा जाएगा । उपरोक्त प्रशिक्षण की मास्टर क्राफ्ट्समेन स्मिता राय ने बताया कि अभी तक महिलाओं को कोस्टर मैट, नोटेड बैग, पेन स्टैंड,पिन होल्डर, क्रोशिया बैग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है । कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम से महिलाओं के अंदर सुंदर और आकर्षक उत्पाद बनाने का कुशल विकसित हो रहा है जिससे उन्हें अपने उत्पाद का अधिकतम मूल्य प्राप्त हो सकेगा ।

संस्थान के द्वारा केला के साथ साथ जूट से निर्मित उत्पादों की एक विशाल और आकर्षक रेंज आने वाले छह महीने में होगी जिससे अयोध्यावासियों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा । अभी तक हम लोगों को जूट निर्मित उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पाद स्थानीय बाजार में नहीं मिल पाते थे किन्तु इस प्रशिक्षण से सबसे बड़ा लाभ यही होगा कि स्थानीय स्तर पर हमें उत्तम गुणवत्ता के उत्पाद उचित मूल्य पर प्राप्त होंगे । कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से आई दूसरी प्रशिक्षक वीथिका डे ने कहा कि केला रेशा के साथ जूट को मिलाकर भी कुछ उत्पाद तैयार किए जाएंगे ।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर में सपा कार्यकर्ताओं का किया जा रहा उत्पीड़न : अवधेश प्रसाद

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं संगीता मौर्य, सुनीता शुक्ला ,नीलम आदि का कहना है कि हम लोगों का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय स्तर के संस्थान द्वारा हम लोगों को जूट फाइबर का प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है ,इसके लिए हम सभी महिलाएं राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान, कलकत्ता के निदेशक डॉक्टर डी बी शाक्यवार को धन्यवाद देते है तथा उम्मीद करते है कि हमें आगे भी बैग तथा अन्य उत्पादों का भी प्रशिक्षण प्राप्त होगा ,जिससे हम सबकी रोजी रोटी का जुगाड पक्का हो सके । कार्यक्रम में अनीता मौर्य ,कविता मौर्य , रुचि,शिखा, कामिनी तिवारी सहित पचास से अधिक महिलाएं उपस्थित रही ।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya