-पुलिस की पूछताछ में मामला पैसे के लेन-देन का निकला व अपहरण की घटना झूठी निकली
मिल्कीपुर। इनायत नगर पुलिस अपहरण की शिकायत को लेकर घंटों हलकान रही। हालांकि पुलिस की तत्परता के बाद शिकायत झूठी साबित हुई।
बता दें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार से एक कंपनी के ठेकेदार को कुछ लोगों द्वारा अपहरण किए जाने की शिकायत को लेकर पुलिस घंटों हलकान रही। हालांकि अपहरण की घटना को लेकर पुलिस मामले में तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में घटना का पर्दाफाश कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एनसीसीएल कंपनी के कर्मी सचिन निवासी बरौली थाना भोगांव मैनपुरी द्वारा डायल 112 पीआरवी पुलिस को कंपनी के ठेकेदार पुष्पेंद्र कुमार को कुछ लोगों द्वारा अपहरण किए जाने की जानकारी दी गई। जिसके बाद इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने ठेकेदार पुष्पेंद्र कुमार को बस्ती के कोतवाली नगर से बरामद कर लिया ।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि मैनपुरी की एनसीसी कंपनी में पुष्पेंद्र कुमार ठेकेदारी करता था बाद में वह उसे छोड़कर एनसीसीएल कंपनी में ठेकेदारी करने लगा। जिसके बाद एनसीसीएल कंपनी में अपने भाई पंकज कुमार को सीनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति कराई थी। 10 दिन पूर्व उनका भाई कंपनी में काम करना छोड़ दिया था। एनसीसीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय यादव व भाई पंकज कुमार के बीच पैसे के लेन-देन का मामला चल रहा था। जिसे लेकर एनसीसीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय यादव पुष्पेंद्र कुमार से मिलने कुचेरा बाजार आए और गोदाम दिखाने को कहकर अपनी कार पर बैठाकर बस्ती अपने गोदाम पर लेकर चले गए।
जिसके बाद एनसीसीएल कंपनी कर्मी द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले में तत्परता दिखाते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर अजय यादव तथा पुष्पेंद्र कुमार को बस्ती नगर कोतवाली से इनायत नगर थाने ले आए। पूछताछ के बाद मामला पैसे के लेन-देन का निकला, अपहरण की घटना झूठी साबित हुई। प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय लाए हुए अन्य लोगों को लिखा पढ़ी करते हुए सुपुर्दगी की।