अयोध्या। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आई एक छात्रा भटककर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जीआरपी पुलिस की नजर गई तो पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की और परिजनों को बुलाकर परिवार के सिपुर्द कर दिया।
जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक पप्पू यादव ने बताया कि सोमवार को रात्रि अधिकारी विक्टर जेम्स व महिला आरक्षी सुधा यादव को रेलवे स्टेशन पर घर से पेपर देने निकली एक लड़की 20 वर्षीय मीनाक्षी सिंह निवासी ग्राम गंगापुर थाना करौली कला जनपद सुल्तानपुर लावरिश घूमते मिली। पुलिस ने तहकीकात के बाद मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत परिवारीजनों को बुला लड़की को उनके हवाले किया है।