-नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता को बुलेट से टक्कर मार घायल करने तथा परिवार की पिटाई और तोड़फोड़ की। महिला हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत के बावजूद पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं मिली। मामले में अब नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली के उसरू क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र शराब के नशे में उसकी पुत्री से छेड़छाड़ और कमेंट करते हैं। विरोध करने पर भी नहीं मानते। 19 अगस्त की रात 8.30 बजे उसके पति सब्जी लेकर घर वापस आ रहे थे तो बुलेट सवार विजयचंद्र ने पति को टक्कर मार दी। बच्चों के साथ वह मौके पर पहुंची तो विजय और उसके साथी कुल 10 छात्रों ने गाली-गलौच करते हुए हमला बोल दिया तथा उसको और बच्चों को जमीन पर गिराकर मारापीटा तथा कपडा फाड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।
कुर्सी और अन्य सामान में तोड़फोड़ भी की। महिला का कहना है कि मदद के लिए उसने महिला हेल्पलाइन 1090 पर फोन किया तो पुलिस मौके पर आई, लेकिन हमलावरों ने अपने कमरों का दरवाजा ही नहीं खोला, जिसके बाद पुलिस टीम वापस लौट गई। चौकी प्रभारी नवीन मंडी से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने विजयचंद्र को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौच, धमकी, आबरू पर हमला और हादसा करने आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।