भाजपा शासन में पेेट्रोल, डीजल व गैस के दामों मे हो रही लगातार वृद्धि
फैज़ाबाद। प्रदेश और देश में बढ़ते हुए अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए विधान परिषद् सदस्य लीलावती कुशवाहा ने समहा कला ग्राम में समाजवादी पिछड़ा वर्ग की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार एक भी कार्य नहीं किया वहीं प्रत्येक सभाओ में प्रदेश मुखिया योगी महाराज हर कार्य को पहली बार किया गया कार्य बताते है और कहते है कि हमने विकास के सारे वादे पूरे किये है । गैस और डीजल, पेट्रोल के दाम में बेतहासा भाजपा सरकार में वृद्धि किया गया है। उन्होंने कहा कि जनता को नोट बंदी और जीएसटी से लाभ नहीं है, छुट्टा साड़ से किसान परेशान है गन्ना मूल्य का भुकतान समय से नहीं हो रहा है । जनता ही सरकार का चयन करती है और ठीक से कार्य न होने पर सबक सीखने का भी काम करती है । सभा को सम्बोधित करती हुए सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार का सबसे अहम् फैसला नोटबंदी था । नोटबंदी के विषय में सारी दुनिया जान गयी है । नोटबंदी की बहस जनता में होनी चाहिए । सभा को सम्बोधित करते हुए इंद्रपाल यादव ने कहा कि सरकार गड्ढा मुक्त की बात करती है लेकिन पूरा देश गड्ढा युक्त हो गया है । २०१९ का चुनाव बहुत अहम् है जनता सरकार को सबक सीखने का काम करेगी ।अंत में पूर्व संध्या पर स्वर्गीय मित्रसेन यादव को श्रन्धांजलि दिया और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सभा में भीमल कुशवाहा, इंद्रपाल यादव, कृष्णा प्रजापति, विजय वर्मा, अखिलेश चैरसिया, विजय बहादुर वर्मा, अखंड वर्मा, रामकरन यादव, जगन्नाथ पल, शंकर यादव, रामशबद यादव ’पांडेय’, लक्षमण यादव राजेश पूर्व प्रधान, मनोज प्रजापति, रामकुमार प्रजापति, शिवलाल प्रजापति, कृपानंद प्रजापति, राजितराम, रामलौट प्रजापति, पप्पू प्रजापति, संदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे ।