-
करणी सेना ने पैदल मार्च निकाल किया प्रदर्शन
-
घोषणा के बावजूद नहीं बंद हुए पेट्रोल पम्प
फैजाबाद। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भारत बंद का मिलाजुला असर दिखाई पड़ा। दूसरी ओर शहरी इलाकों में बंद का असर कम रहा। घोषणा के बावजूद सभी पेट्रोल पम्प खुले रहे। करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष राजा मान सिंह के कार्यकर्ताओं ने मऊ शिवाला से लेकर रानी बाजार तक रायबरेली रोड पर पैदल मार्च किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
फैजाबाद में भारत बंद कर्णी सेना के जिला उपाध्यछ राजा मान सिंह के ने प्रतिनिधित्व में प्रभात नगर चैराहा से रानीबाजार तक एससी/एसटी एक्ट के विरोध में हजारो की संख्या में लोगों ने जूलूस निकाल कर विरोध प्रर्दशन कर केन्द्र व राज्य सरकार विरोधी नारे लगाये अपनी मांग रखते हुये कहा की अगर शीघ्र ही सरकार एससी0ध्एसटी0एक्ट में पुन ससोधन नहीं करती है तो जनआन्दोलन को उग्र कर दिया जायेगा वही कर्णी सेना के सक्रिये कार्यकर्ता अनूप सिंह ने कहा सविंधान में सभी वर्गों की बराबर भागीदारी सुनिश्चित की जानी चहिये न की जाति विशेस की
वही प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता अमित सिंह (दीपू ) ने कहा की समाज में संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण की व्यवस्था को भंग करते हुये सभी समाज व सभी वर्गो की आर्थिक स्थित देखते हुये आर्थिक आधार पर आरछ्ण की नीति लागू की जाय। राजा मान सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी अपने पतन की ओर तेजी से अग्रसर है जिसका परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी दुनिया दैखेगी अब जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व सीएम योगी की मीठी बातों में आने वाली नहीं है जनता जबाव देना अच्छी तरह से जानती है आने वाले सभी चुनाओं में जनता ऐसा जबाव भारतीय जनता पार्टी को देगी की वी जे पी जहां से चली थी वही पहुँच जायेगी।
प्रदर्शन कर रहे देवेन्द्रसिहं ने कहा की इस सरकार में अमीर हो य गरीब सभी परेशान है थाने पर कोई सुनवाई नहीं होती शिकायत जाओ तो सुविधा शुल्क पहले मांगा जाता है शिकायत बाद में सुनी जाती है कार्यवाई की कोई उम्मीद करना सपना देखने के बराबर है। प्रदर्शन कर रहे लोगों में अनूप सिहं,राहुल कुमार ,दीपू सिंह ,राजा सिंह, पवन सिहं ,आदि लोगों ने हिस्सा लिया।