सरकारें केवल वायदा करती हैं काम नहीं करती : घनश्याम वर्मा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-लखनऊ में प्रस्तावित महापंचायत को लेकर भाकियू पदाधिकारी ने की बैठक

मिल्कीपुर। इको गार्डन लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय किसान मजदूर महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में मिल्कीपुर तहसील से कार्यकर्ता, पदाधिकारी व किसान भाग लेंगे। उक्त संबंध में अमरगंज बाजार मिल्कीपुर में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि सरकारें केवल वायदा करती हैं काम नहीं करती हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री बिजली देने, छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने, गन्ना मूल्य 450 प्रति कुंतल घोषित करने का वायदा किया था परंतु कोई कार्य नहीं किया जिसके कारण 18 सितंबर 2023 को लखनऊ के इको गार्डन में भारतीय किसान यूनियन द्वारा राष्ट्रीय किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया है। घनश्याम वर्मा ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट सी 2 $ 50 के आधार पर फसलों के लाभकारी मूल्य दिलाए जाने तथा कर्ज माफी व एनजीटी से ट्रैक्टर को अलग रखने की मांग किया जाएगा।

किसान पंचायत में तय किया गया कि 200 कार्यकर्ता अमानीगंज ,200 कार्यकर्ता मिल्कीपुर और 100 कार्यकर्ता हरिग्टन गंज से मिल्कीपुर तहसील से कुल 500 कार्यकर्ता जाएंगे। पंचायत को मध्यांचल जोन के प्रदेश सचिव सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा , देवी प्रसाद वर्मा,रवि शंकर पांडे, राजेश मिश्रा राजदेव यादव, वेद प्रकाश पांडे, राम सुमेर भारती, सिद्धू भारती महादेव, रामदेव,अमरेश चौहान, राजपति देवी आदि ने संबोधित किया।

 

इसे भी पढ़े  दहशतगर्दी लाती है नेशनल-एंग्जायटी : डा. आलोक मनदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya