अयोध्या। थाना महराजगंज इलाके के काजीपुर विस्वल गांव के पास गन्ने के एक खेत में बदायूं की रहने वाली एक महिला की सिर कटी लाश मिली है।जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पुआरी माझा मजरे मदरहिवा निवासी एक महिला ने अपनी पुत्री की शादी बरेली के रहने वाले एक व्यक्ति से की थी।
एक सप्ताह पहले उसका दामाद अपने साथ एक महिला को लेकर अपनी ससुराल आया था। बताया जाता है कि सोमवार की शाम बदायूं की रहने वाली महिला को लेकर इलाज कराने के लिए दामाद और सास घर से निकले थे। सभी वापस नहीं लौटे। बुधवार को सुबह काजीपुर के विस्वल के पास गन्ने के खेत में ग्रामीण घास काटने गए थे तो देखा कि एक महिला का शव सर धड़ से अलग पड़ा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
\एसएचओ अनुपम मिश्रा ने बताया कि मृतका का नाम राधा है और वह बदायूं जिले के ग्राम पररौली थाना बिल्सी की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बताया कि बरेली के रहने वाले व्यक्ति और उसकी सास की तलाश की जा रही है,जिससे कुछ जानकारी हासिल हो सके।