रजनी शर्मा ने ग्रहण की जनौस की सदस्यता
फैजाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कार्यालय पर आज मकबरा निवासी साथी रजनी शर्मा अपने पति गौरव शर्मा के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी व नगर संयोजक कामरेड पूजा गौड़ ने दिलाया।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद साथी रजनी शर्मा ने कहा कि इस संगठन का उद्देश्य हमे इस लिए बहुत पसंद आया क्यूंकि संगठन में समानता है सबको एक साथ मिलकर काम करने को सिखाता है।यह संगठन युवाओ के रोजगार ,छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ लड़ना सिखाता है। साथी गौरव शर्मा ने कहा कि रजनी और हम दोनों मिलकर संगठन को और आगे तक ले जाएंगे। कामरेड पूजा गौड़ ने कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने के लिए इसी तरह 14 से 40 साल तक के युवाओ को शामिल करके जनता की लड़ाई को और तेजी से लड़कर जनता को राहत दिलवाया जायेगा और साथी रजनी और गौरव के संगठन में आने से निश्चित तौर पर संगठन बढ़ेगा और मजबूत आंदोलन खड़ा करेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज जब देश के अंदर पूंजीपतियों के लिए सरकार काम कर रही हो ऐसे समय मे युवाओ की और जिम्मेदारी बन जाती है कि युवा अपने रोजगार और अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आये।और युवाओ को मुख्यधारा में जोड़ते विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करे।