अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग आवासीय परिसर में अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
फैजाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग आवासीय परिसर में अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शारारिक शिक्षा विभाग के समन्वयक प्रो0 एस0 के0 रायजादा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 शशिकला सिंह, डॉ0 नीलम सिंह मौजूद रही। प्रतियोगिता में बीटेक विभाग विजेता और शारीरिक शिक्षा विभाग उपविजेता रहा। निर्णायक के रूप ज्योत्सना सिंह और डॉ0 प्रमोद यादव ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं रस्साकशी और खो-खो की प्रतियोगिताओ का शुभारम्ंभ प्रो. एम0 पी0 सिंह और नवीन उपाध्याय शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आवासीय परिसर द्वारा किया गया। रस्साकशी में योगा विभाग विजेता और बीटेक विभाग उपविजेता रहा। निर्णायक में डॉ0 त्रिलोकी यादव और शिवेन्द्र सिंह मौजूद रहे। खो-खो प्रतियोगिता में शारारिक शिक्षा विभाग विजेता और जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग उपविजेता रहा। ऑफिशियल की भूमिका में जगेशर सैनी और शिवेन्द्र सिंह रहे। प्रतियोगिता आयोजन सचिव डॉ मुकेश कुमार वर्मा क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर ने बताया अगली प्रतियोगिता वॉलीबॉल की होगी। इस अवसर पर डॉ0 महेन्द्र सिंह, डॉ0 कपिल राणा, डॉ0 तरुन सिंह गंगवार ,डॉ0 संदीप कुमार ,डॉ0 संघर्ष सिंह, देवेन्द्र वर्मा, डॉ0 वीरेंद्र वर्मा, मीरा यादव, मोहिनी पांडेय, आनंद मौर्या तथा खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।