-जनवादी महिला समिति की हुई बैठक
अयोध्या। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अयोध्या की बैठक नोखे का पुरवा देवकाली में अनीता यादव की अध्यक्षता व मालती तिवारी के संचालन में महिला हिंसा,महिलाओं के रोजगार के सवाल पर बैठक हुई। बैठक में प्रांतीय सयुक्त सचिव कामरेड नीलम तिवारी पर्यवेक्षक के तौर में मौजूद रही। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश मे महिलाओं पर हिंसा बढ़ी है और महिलाओं के सुरक्षा के लिए सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही है।बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली यह सरकार में महिलाओं पर रोज हमले बढ़ रहे है बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा बृद्धि हो रही है।सरकार महिला विरोधी है इसलिए संगठन को मजबूत करके महिला के सम्मान व रोजगार के लिए संघर्ष करना होगा। साधना सिंह ने कहा कि संगठन की सदस्यता 3 महीने में पूरी करके जिला सम्मेलन कराया जाएगा।बैठक के अंत मे 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।जिसमें अनिता यादव को अध्यक्ष,मालती तिवारी को सचिव,कामरेड रेशमा बानो,सुमन पांडेय,रामकली,बबिता, नीतू द्विवेदी,उपाध्यक्ष, कलावती,प्रतिमा पाल, सरिता पांडेय,अंजू पांडेय,साधना, सोनम,को सयुक्त सचिव चुना गया।आयोजन किया गया ।जिसमे नवनियुक्त अधक्षय अनिता यादव ने सम्बोधित किया एवं सभी महिलाओ को सविंधान व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।सचिव मालती तिवारी ने जनवादी गीत गा कर सभा का समापन किया ।इस सभा मे लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया।