-सांसद खेल महोत्सव के तहत चल रही प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
अयोध्या। महानगर के मकबरा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के तहत चल रही प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन हो गया। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने विजेता तथा उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में क्रिकेट में 35 टीम, वालीवाल में 15, कबड्डी में 8, खोखों में 6 व बालिका वर्ग में कबड्डी में 8, खोखो 4 टीमों ने प्रतिभाग किया था। 11 से 16 फरवरी के बीच इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
समापन अवसर पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण व शहरों में मौजूद प्रतिभावान खिलाड़ियों की क्षमता में निखार लाने के प्रति सरकार संकल्पित है।
जिससे वह राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। प्रतियोगिताओं ंके आयोजन से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा उन्हें कुछ सीखने का अवसर भी प्रदान होता है। खेल हमारे जीवन को उन्नत करने का कार्य करता है। यह हमें अनुशासन व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करने की शिक्षा भी प्रदान करता है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार मैदानों का विकास, सामुदायिक कोचिंग विकास जैसी खिलाड़ियों की जरुरतों की पूरा करने का कार्य करती है। केन्दीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय इसके तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की मद्द भी करता है। जिसका असर वर्तमान में दिखाई दे रहा है। आज विभिन्न ग्रामीण परिवेश से निकल कर खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन कर रहे है। प्रतियोगिताओं में कबड्डी में बालक वर्ग में आनंद कबड्डी एकेडमी प्रथम व डाभासेमर द्वितीय, बालिका वर्ग में पुरुषोत्तम नगर प्रथम व कर्पूरी ठाकुर द्वितीय, खो खो बालक वर्ग में कैब्रियन प्रथम, मां रंजना देवी द्वितीय, बालिका में कैब्रियन प्रथम, एमआरडी द्वितीय, जीजीआईसी तृतीय, क्रिकेट की प्रतियोगिताओं में देवकाली मंडल में देवकाली प्रथम, जनौरा द्वितीय, करिअप्पा मंडल में रायल चैलेन्जर पहाड़गंज प्रथम, कौशलपुरी द्वितीय, अयोध्या में सीताकुंड विजेता, कर्पूरी ठाकुर मलिकपुर उपविजेता, वालीवाल में जीबी वाली वाल क्लब अयोध्या प्रथम, मुन्ना लाल मदन लाल इंटर कालेज द्वितीय रहे।
इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, कमलाशंकर पाण्डेय, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, विजय गुप्ता, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, विशाल सिंह, रवि सोनकर, आलोक द्विवेदी, बालकृष्ण वैश्य, अशोका द्विवेदी, शंकुतला त्रिपाठी, आशा गौड़, समिति अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव मनमोहन जायसवाल, अनूप दूबे, अरुण श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, सुरेश सिंह, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, उत्तम कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, धीरज शुक्ला, डा अजय मोहन श्रीवास्तव, सरवरे आलम तथा उपस्थित रहे।