अयोध्या। थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र में मंगलवार को पड़ोसी जनपद गोंडा से दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मंगलवार को गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र स्थित अंधरा गांव निवासी रविशंकर मिश्र (30) पुत्र प्रदुम्न मिश्र अपने भाई और अन्य के साथ अयोध्या दर्शन-पूजन करने आए थे।
उनके भाई संतोष कुमार का कहना है कि हनुमानगढ़ी से दर्शन कर वापस लौटने के बाद दोपहर रविशंकर को सीने में दर्द हुआ और बेचैनी होने लगी। कुछ देर बाद हालत सुधर गई और सबके साथ वह कनक भवन की ओर कुछ दूर पैदल चले तथा चना खाया और चाय पी। इसके बाद फिर से उनकी हालत बिगड़ गई। श्रीराम अस्पातल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हृदयाघात के चलते उसकी मौत हो गई।