The news is by your side.

पूजन अर्चन के बाद कामाख्या घाट पर गोमती आरती का हुआ शुभारंभ

रुदौली। गोमती नदी के सरंक्षण व विकासार्थ के उद्देश्य से मवई के सुनबा गांव में स्थित कामाख्या घाट पर शुक्रवार की शाम विधिवत पूजन अर्चन के बाद गोमती आरती का शुभारंभ किया गया। गोमती नदी किनारे घण्टा, घड़ियालो को बजता देखकर हर कोई भाव विह्वल हो उठा। कामाख्या धाम पर हिन्दू पूजा एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा शुरू की गई मां गोमती की आरती देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा रहे।बताते चले कि तीन जिलों की सीमा पर घने जंगलों मे मवई के सुनबा गांव में पिंडी के रूप में विराजमान माँ कामाख्या देवी मंदिर के बगल से ही कल कल कलरव करती आदि गंगा (गोमती) की निर्मल धारा हमेशा से श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी है।कामाख्या धाम दर्शन के लिए प्रदेश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालु गोमती नदी में डुबकी लगाकर पूण्य के भागी बनते है।शुक्रवार की शाम गोमती की अविरल धारा आरती की जगमग ज्योति से जगमगा उठी। हिन्दू पूजा एंव सांस्कृतिक उत्थान समिति के बैनर तले आयोजित की गई आरती में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव के सुपुत्र आलोक चन्द्र यादव,समाजसेवी राजन पांडेय के पुत्र अंकित पांडेय,समाजसेवी अनित शुक्ला,भाजपा नेता बब्बन शुक्ला आदि दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।समिति के संस्थापक कैप्टन एच डी मिश्रा सरंक्षक अनुज यादव ने सयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक पूर्णिमा को कामाख्या धाम के गोमती तट पर गोमती की आरती जाएगी।जिसका शुक्रवार से शुभारम्भ किया गया।इस मौके अर्थव पांडेय,देवता दीन मिश्र,नरायन दत्त मिश्र,श्री भगवान मिश्र, वैष्णवो दत्त,राम विशाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.