चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में मनाया गया शपथ समारोह
अयोध्या। शहर के नाका स्थित चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट में आज लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर जिला जज गोंडा राकेश यादव व विशिष्ट अतिथि चिरंजीव ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम की शुरुआत में ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, उसके पश्चात छात्राओं ने शपथ ली कि अब वे अपने नर्सिंग के कार्य को बखूबी व ईमानदारी से निभाएंगी, साथ ही मानव सेवा के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगीं। इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब आप सभी छात्राएं नर्सिंग की पढ़ाई की शुरुआत कर रही हैं, अब आपको मरीजों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहना होगा, नर्सिंग की जॉब आपको चाहे सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में मिले आप अपने कार्य को सदैव ईमानदारी और निष्ठा से करेंगी। चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट की निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानव सेवा ईश्वर सेवा से बढ़कर है, यदि आपने अपने जीवन में मानव सेवा का संकल्प लिया है तो आपको उसे पूरी कर्तव्य निष्ठा से निभाना होगा तभी आपकी नर्सिंग की पढ़ाई सार्थक होगी। इस कार्यक्रम में काजल वर्मा, उपमा, काजल रावत, अमिता, कविता, काजोल, रिचा, अंजली, रुचि, सृष्टि, गगनप्रीत कौर, सीमा, ज्योति, विद्या भारती, संध्या आदि छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दिखाई। इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य के.एन. राम, डॉ अनूप सहाय, डॉ सी.पी. गुप्ता, डॉ अविनाश साहू, रविमणि चौधरी, के.पी. मिश्रा व समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ आदि मौजूद रहे ।