-हैदरगंज बाजार में सामान लेने की बात कहकर घर से निकली थी छात्रा
बीकापुर। हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह पक्के तालाब में छलांग लगाकर 16 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी कर लिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची हैदरगंज थाने की पुलिस ने जिले से आधा दर्जन से अधिक गोताखोरों को बुलवाकर तालाब में डूबी किशोरी के शव को बाहर निकलवाया। बताया गया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह रियासत के पक्के तालाब में बुधवार शाम करीब 4 बजे थाना क्षेत्र के ही सीहीपुर खास की निवासिनी काजल पुत्री मुरली 16 वर्ष छलांग लगाकर कूद पड़ी और डूबने से उसकी मौत हो गई।
काजल तीन बड़े भाईयों में सबसे छोटी और एकलौती बहन थी। बड़े भाई अजय ने बताया कि काजल दोपहर को साइकिल से हैदरगंज बाजार में सामान लेने की बात कहकर घर से निकली थी। मृतका काजल भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज उसरा सीहीपुर स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा बताई जाती है। किशोरी के द्वारा तालाब में छलांग लगाते समय तालाब के किनारे खेल रहे बच्चों ने देख लिया। और हल्ला मचाने लगे। बच्चों ने भागकर तालाब से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान पर चाय पानी कर रहे लोगों को चिल्लाते हुए बताया कि तालाब में एक लड़की कूद गई है। पहले तो लोगों को बच्चों की बात पर विश्वास नहीं हुआ। परंतु बाद में लोगों को भी लगा कि बच्चे हो सकता है सही बोल रहे हो । इसे देखते हुए लोग तालाब के किनारे पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे लोगों ने तालाब के पानी को स्थिर अवस्था में देखते हुए वापस जाने लगे। तभी बच्चों ने बताया कि गुंबद के अंदर कुछ सामान पड़ा है। जिसके बाद लोग गुंबद के अंदर गए तो देखा कि एक कीपैड मोबाइल और काली ओढ़नी और 5 रुपए के कुछ सिक्के पड़े मिले। तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना हैदरगंज पुलिस को दे दिया। सूचना पर तत्काल हैदरगंज प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद भारी पुलिस फोर्स के साथ तालाब पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने एसपी ग्रामीण से संपर्क कर गोताखोरों को भिजवाने की बात कही। इसी बीच क्षेत्र के ग्राम सभा कटौना के प्रधान विनोद कुमार वर्मा, शेर बहादुर वर्मा, सियाराम यादव, संदीप कुमार तालाब पर जानकारी होने पर पहुंच गए। हैदरगंज थाने की पुलिस को परेशान और घंटो बीत जाने के बाद गोताखोर ना आने के चलते पहल करते हुए प्लास्टिक की रस्सी और मछली मारने के बड़े कांटे को मंगाकर तालाब में लेकर घुस गए।
उत्साही युवकों ने काफी देर तक तालाब में किशोरी की तलाश करते रहे। लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में डाले गए कांटे में लड़की का कपड़ा फंस गया। जिसके बाद लड़की का शव पानी से बाहर निकालने में सफल हो गये। करीब ढाई घंटे तक छलांग लगाने वाली किशोरी का पता ना लगा पाने में नाकाम पुलिस ने किशोरी का शव बाहर आते ही राहत की सांस ली और तालाब से किशोरी के शव को बाहर निकलने वाले सभी युवकों को पीठ थपथपाते हुए अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी । वहीं इसी दौरान पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर डॉ राजेश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर किशोरी के परिजनों से बातचीत किया और शव को पीएम के लिए भिजवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। देर शाम तक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, उप निरीक्षक राहुल कुमार पांडेय सहित पुलिस फोर्स और महिला कांस्टेबल किशोरी के शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने बताया कि मौके पर पहुंचे मृतका के भाई की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।