रुदौली। रुदौली कोतवाली अन्तर्गत हरिहरपुर गांव के सामने शारदा सहायक नहर की विपरीत पटरी पर बुधवार की प्रातः गौ तस्कर गौ कशी कर मांस बोरी में ले जाने की तैयारी में थे। तभी सुल्तानपुर बारात से वापस लौट रहे बारातियों को देख गौ तस्कर पहले हमलावर हुए लेकिन फिर अधिक लोगों को देख भाग खड़े हुए। बारात से लौटे भीम सिंह निवासी ग्राम अमहटा ने बताया जब हम नहर के पुल के पास पहुँचे और गाड़ी में बैठे नेवती गाँव के ठाकुर रामायण सिंह को उनके घर छोड़ने के लिए पुल से मुड़ने वाले थे। तभी बोरी में मांस भर कर दो गौ तस्कर तेजी से भाग निकले जब कि दो बाइक व तीन बोरी गौमांस नहर की पटरी पर छोड़ कर भागने पर भीम सिंह ग्राम नेवती, ठाकुर रामा यण सिंह, सिम्पल सिंह सहादतगंज व विशाल सिंह आदि ने गौरव तस्करों को मजबूर कर दिया। उस समय प्रातः के 4, बजे थे। भीम सिंह ने बताया तत्काल कोतवाल को काले की जो 45, मिनट में घटना स्थल पर पहुँच गये। कोतवाल ने मौके से तीन बोरी गौमांस व एक पल्सर बाइक बगैर नम्बर की व एक टीवीएस बाइक बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर गौमांस को जांच के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही गौ तस्कर हिरासत में होंगे।वही एसपी ग्रामीण एस के सिंह ने बताया कि बाइको पर अंकित नंबर के आधार पर गौ तश्करो की गिरफ्तारी की जाएगी।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli गौ तस्कर तीन बोरी गौ मांस व दो बाइक छोड़ कर फरार
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …