लोहिया वाहनी प्रदेश सचिव बनने पर प्रवीण सिंह का हुआ स्वागत
अयोध्या। युवाओं के बल पर समाजवादी पार्टी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। यह बातें समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहीं। श्री यादव समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव बनने पर प्रवीण सिंह के स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा बसपा का गठबंधन इतिहास रचने जा रहा है। स्वागत समारोह में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि आने वाला वक्त युवाओं का है। युवा इस देश की आगामी लोकसभा चुनाव में तस्वीर और तकदीर बदलने जा रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव प्रवीण सिंह को बनाने पर सपा कार्यालय लोहिया भवन में माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, जाकिर हुसैन पाशा, मोहम्मद सुहेल, बृजेश सिंह, राजू वारसी, शादमान खान, शारिब हुसैन, सूरज यादव, माजिद खान, दीपक शुक्ला, जीशान खान, दीपक यादव, शानू खान, अंकित पाण्डेय, आकाश निषाद, प्रभु नाथ जायसवाल, संदीप यादव, नीरज यादव, अतुल शुक्ला, राघव मिश्रा, सोनू यादव, गोलू पहलवान, इश्तियाक खान, राजेश शुक्ला, राकेश चैधरी, अंकित सिंह, शाहनवाज खान आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव हरेंद्र यादव के बनने पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत कल्याण दास ने माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। प्रवक्ता ने बताया कि पाराखान में नवनियुक्त प्रदेश सचिव श्री यादव का स्वागत समाजसेवी प्रदीप यादव, युवा सपा नेता चंदन यादव, अखिलेश यादव, दिनेश यादव, रविंद्र देवराज, सुजीत कुमार, राम रतन, सुभाष यादव, विजय सिंह, आर0 बी0 वर्मा, विपिन कुमार, रामकुमार तिवारी, निखिल यादव आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।