अयोध्या। खादी ग्रामोद्योग ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय नाका आचार्य नगर के मुख्य प्रबंधक ओम प्रकाश मिश्र ने गाँधी निर्वाण दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय की प्रार्थना सभा में गाँधी चरखा चलाकर बच्चों को दिखाया एवं खादी खादी की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। खादी पर विद्यालय के छात्र हर्ष ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अमित श्रीवास्तव, शिक्षक पारस नाथ, मोहित भटनागर, ब्रदीनाथ सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
केन्द्रीय विद्यालय में गांधी चरखा चलाकर बताया खादी का महत्व
65
previous post