-18 कुत्तों व 2 बिल्लिओं को लगाई गयी कोवैक्सीन, 22 पशुओें को दी कीड़े की दवाई
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज स्थित पशु चिकित्सा पशुपालन महाविद्यालय द्वारा कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में रेबीज जागरूकता अभियान एवं मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन महा विद्यालय के भूत पूर्व छात्र डॉ आशीष पांडे द्वारा संचालिय गोकुल पशु चिकित्सालय द्वारा किया गया जिसमें लगभग 18 कुत्तों एवं 02 बिल्लिओं कोवैक्सीन लगाई गई एवं लगभग 22 पशुओं को कीड़े की दवाई भी दी गई ।
इस कैंप में पशु औषधि विभाग के डॉ सत्यव्रत सिंह वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक से डॉक्टर आलोक कुमार इंटर्नशिप कर रहे साथ छात्रों ने प्रतिभा किया । इस कैंप को सफल बनाने में मैनकाइंड फार्मा के श्री सौरभ मैं भी मुफ्त दवाइयां देकर अपना योगदान । इस कैंप का आयोजन वर्ल्ड रेबीज डे के उपलक्ष में किया गया । अधिष्ठाता पशु चिकित्सा पशुपालन महाविद्यालय डॉक्टर पीएस प्रमाणिक ने बताया कि प्रतिवर्ष रैबीज से ना तो केवल पशु परंतु मनुष्य भी ग्रसित होते हैं ।
डॉ सत्यव्रत ने बताया कि इस बीमारी का एकमात्र बचाव समय-समय पर वैक्सीन लगवाना है तथा इस कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को इसी के प्रति जागरूक करना था । वालंटियर के रूप में आकाश गुप्ता विशाल एवं दीपक मौजूद रहे । मीडिया प्रभारी डॉक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि विश्व विद्यालय द्वारा लप्रतिवर्ष 28 सितंबर को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाता रहा है