in

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

अयोध्या। चिरंजीव हॉस्पिटल एवं उद्योग प्रतिनिधि मण्डल के संयोजन से सुच्चितागंज बाजार, सोहावल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने शिविर में आए मरीजों का परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधी विशेष सलाह दी। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर मरीजों की भीड़ उमड़ी, जिसमें स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. जयन्ती चौधरी ने महिला मरीजों के परीक्षण उपरान्त महिलाओं के नॉर्मल डिलीवरी एवं महिला सम्बंधित समस्याओं के उपचार के बारे में बताया। अस्पताल के चेयरमैन व वरिष्ठ लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. उमेश चौधरी आए हुए मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित खानदृपान की सलाह दी।

डॉ. उमेश चौधरी व डॉ. जयन्ती चौधरी ने कहा कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के संदर्भ से आने वाले सभी मरीजों को अगले 10 दिन तक निःशुल्क परामर्श चिरंजीव अस्पताल में दिया जाएगा। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, दन्त रोग सम्बंधित सहित सौ से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर किया गया।

इस तरह डॉ० जयन्ती चौधरी ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से सेवा करना उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है इस तरह के पुनीत कार्य में वह हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं । इस शिविर में सोहावल क्षेत्र के चेयरमैन डॉ. आर एस भारती, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष वीरभद्र गुप्ता, फूलचंद वर्मा, विजय आनंद, डॉ. महेश, चिरंजीव अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी, डॉ. सी. पी. गुप्ता, डॉ. अविनाश साहू, विनीत निगम, राजेश यादव, सहदेव यादव, रोहित वर्मा, जयश्रीपाल, सीमा वर्मा,अनीता आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

देशभर में व्यापारी बनाएंगे राममय वातावरण : संदीप बंसल

अयोध्या में जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई व्हीकल परिवहन सुविधा