Breaking News

एसडीएम के औचक निरीक्षण में विद्यालयों की मिली चौपट व्यवस्था

तमाम शिक्षक रहे नदारद तो कुछ कर रहे थे गप्पेबाजी

रूदौली। जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा क्षेत्र रूदौली व मवई के दर्जनों विद्यालयों में उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा के नेतृत्व में प्राशासनिक टीमो ने औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का हाल जाना। निरीक्षण के दौरान परिषदीय स्कूलों में अव्यस्था की पोल खुल गई।निरीक्षण में जहां कई गुरुजी अनुपस्थित मिले तो कई जगह बच्चों की उपस्थिति भी बहुत कम देखने को मिली।इतना ही नही किसी किसी विद्यालय में तो गुरुजी गप्पे लड़ाते मिले और बच्चे शोरगुल करते रहे।जिसे देख उपजिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त की।
जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा लगभग दस बजे प्राथमिक विद्यालय सराय पीर पहुँचे जहाँ बच्चे तो दूर अध्यापक भी शिष्टाचार करना नही जानते। कक्षा चार में पहुंचे एसडीएम टीपी0 वर्मा ने कई बच्चों को खड़ा कर पहाड़ा सुनाने को कहा।लेकिन एक भी बच्चा पहाड़ा नही सुना पाया। उपजिलाधिकारी यहां की चौपट शिक्षण व्यवस्था के साथ साथ अध्यापक – बच्चों में संस्कार व शिष्टाचार को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कड़ी हिदायत दी।यहां तैनात सहायक अध्यापक नरसिंह बहादुर स्कूल में अनुपस्थिति रहे। इसके बाद एसडीएम प्राथमिक विद्यालय खुर्दहा पहुंचे जहां कुल पंजीकृत 107 बच्चों में से 56 बच्चे उपस्थित रहे।प्रधानाध्यापक इंद्रभान वर्मा व सहायक अध्यापिकाअंशु श्रीवास्तव विद्यालय प्रांगण से अनुपस्थित रही। यहां पर मौजूद शिक्षामित्र राधेश्याम व रामेश्वरी आपस में गप्पे लड़ाते मिले जबकि बच्चे स्कूल में शोरगुल करते नजर आए जिसे देख एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई।यहां कक्षा 5 में पढ़ने वाली निदा बानो व मोहिनी एसडीएम द्वारा बताए गए ’परंपरा पर्यावरण जलवायु’ शब्द को नहीं लिख पाई और ना ही रजिस्टर पर लिखा ज्योति शब्द को पढ़ पाई जिस पर एसडीएम ने काफी चिंता व्यक्त की। यहां से निकलने के बाद एसडीएम सीधे धमौरा गांव में स्थित भवन हीन विद्यालय का निरीक्षण किया यहां बच्चे खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे एसडीएम ने यहां मौजूद प्रतिमा तिवारी से भवन के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि विद्यालय वर्ष 2006 से भवनहीन यहां पढ़ने वाले बच्चे हर मौसम में खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करते हैं। यहां पर पंजीकृत 47 बच्चों में से 21 बच्चे मौजूद मिले एसडीएम ने शिक्षण व्यवस्था का अवलोकन करते हुए बच्चों से पहाड़ा सुना इसके अलावा छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आदि जनप्रतिनिधियों के नाम बताए जाने से काफी प्रसन्नता व्यक्त की। इसके अलावा एसडीएम प्राथमिक विद्यालय जखौली व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जखौली का भी औचक निरीक्षण किया जहां अध्यापक तो उपस्थित रहे लेकिन बच्चों की संख्या काफी कम रही अध्यापकों ने बताया ठंड अधिक पड़ने के कारण बच्चे कम आ रहे हैं। एसडीएम ने बताया यह दोनों विद्यालय में अनुशासन के साथ पढ़ाई देखने को मिली सभी अध्यापक अपने अपने कमरे में पढ़ाते मिले। एसडीएम के अलावा तहसीलदार शिव प्रसाद ने शिक्षा क्षेत्र रुदौली अंतर्गत सडरी बरई हसनामऊ व नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय सराय हामिद करीमपुर विद्यालयों का निरीक्षण किया।जहां शिक्षा व्यवस्था खराब नजर आई। रुदौली उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा ने बताया आज जिलाधिकारी डा अनिल पाठक के निर्देश पर कुछ विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसकी रिपोर्ट डीएम प्रेषित की जा रही।इसके बाद तहसील स्तर पर टीम का गठन कर अभियान के तहत एक एक विद्यालय का निरीक्षण करवाया जाएगा।और शिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  नहीं रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत लाल वर्मा

About Next Khabar Team

Check Also

बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार

-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.