दो तमंचा मय कारतूस बरामद, भेजे गये जेल
अयोध्या। ट्रक लुटेरा गैंग के चार शातिरों को पुलिस ने भरतकुण्ड आरती घर के पास से धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये लुटेरों में गैंग सरगना उदयभान सिंह उर्फ चुन्नू भी शामिल है जिसपर पुलिस ने 15 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रकरण का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह बड़ा गिरोह है जो ट्रक को माल सहित लूटने का कार्य करता है। गैंग के लोग ट्रक चालक और खलासी को पहले बंधक बनाते थे उसके बाद नशीला इंजेक्शन या नशीली दवा देकर उन्हें रास्ते में फेंक देते थे और ट्रक लेकर फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस गिरोह को अर्से से तलाश थी। मुखबिर खास ने सूचना दिया कि ट्रक लुटेरा गैंग के चार लोग भरतकुण्ड आरती घर के पास मौजूद हैं। सूचना मिलने के बाद थाना पूराकलन्दर के प्रभारी और क्राइम ब्रांच प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी करके चारों लुटेरों को धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये लुटेरों में सरगना उदय भान सिंह उर्फ चुन्नू पुत्र रामनाथ सिंह निवासी मेढ़ा थाना फुटहन जनपद जौनपुर शामिल हैं जिनके पास से 315 बोर का एक तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है। अन्य गिरफ्तार किये गये लुटेरों में रविशंकर पाण्डेय पुत्र फूल पदारथ पाण्डेय निवासी पिलखिनी थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर, वीरेन्द्र पाण्डेय पुत्र गंगा प्रसाद निवासी पिलखिनी व आकाश शर्मा पुत्र राम बहादुर शर्मा निवासी रायपुर थाना लोनार जनपद हरदोई शामिल हैं आकाश शर्मा के पास से 12 बोर का एक तंचा मय कारतूस बरामद किया गया है। गैंग सरगना के विरूद्ध जनपद जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, अयोध्या हरदोई में गैंगेस्टर सहित सात मुकदमा दर्ज है। इसके अलावां आकाश शर्मा पर दो मुकदमा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या में दर्ज है। गिरफ्तार ट्रक लुटेरों को जेल भेजा जा रहा है।