बीकापुर। ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 55 वर्षीय बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भीखी सराय निवासी जियालाल पासवान (55) पुत्र फक्कड़ पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे जो अपने पुत्र रंजीत व गाव के ही रमेश कुमार के साथ दवा लेकर रेवती गंज से वापस आते समय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गयासुद्दीन पुर के मजरे सगरवा के समीप पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली यूपी 42 एक्स 0950 की चपेट में आ गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई मृतक के पुत्र द्वारा घटना की जानकारी बीकापुर कोतवाली पुलिस एवं परिजनों को दी गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व छेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी तथा और परिजनो में कोहराम मच गया उक्त घटना के संबंध में हल्का दरोगा शीतला प्रसाद यादव व अजय आजाद ने बताया कि मृतक के पुत्र रन्जीत की तहरीर पर 279/304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जा रही है।
Check Also
ज्वैलर्स की दुकान लूटने जा रहे बदमाशों की पुलिस व एसओजी से मुठभेड़, एक को लगी गोली
-घायल बदमाश का साथी भी गिरफ्तार, अंधेरे में एक भागने में रहा सफल गोसाईगंज। लूट …