बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग गॉवों में पुरानी व पारिवारिक रंजिश को लेकर हुई मारपीट में 4 लोग गंभीर रूप से चोटहिल हुए है। इनमें एक मामले में एक महिला के साथ मारपीट के दौरान छेडखानी भी की गई। दोनों मामलो में पीडितो की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मारपीट की दोनो घटनाएं मंगलवार की है। पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के असरेवा गॉव की है। जहां पारिवारिक बटवारा विवाद की रंजिश को लेकर चोटहिल के भाई हनुमान प्रसाद ने परिवारीजनो के साथ सगे भाई सुरेन्द्र कुमार के घर पर चढ़कर मारपीट की बचाव में जब सुरेन्द्र कुमार की पत्नी सीमा दौडी तो हमलावर परिजनो ने उसके साथ अश्लीलतापूर्वक अभद्र हरकत करते हुए उसे भी मारापीटा। इस सम्बन्ध में चोटहिल सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामभजन की तहरीर पर आरोपी हनुमान प्रसाद उनकी पत्नी राधा देवी मॉ इन्द्रावती व पिता रामभजन अ0सं0 25/19 धारा 323 354 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। दूसरी घटना बीकापुर गॉव की है। जहां जमीनी रंजिश को ले करके दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर बुरी तरह से मारा पीटा। इस मामले में पीडित राजबहादुर पुत्र रामदीन नि0 बीकापुर की तहरीर पर दीन दयाल महेश रमेश सुरेश व 3 अज्ञात लोगो के खिलाफ 323 504 506 452 324 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने उसे दॉतों से काट खाया और उसकी मोबाइल भी छीन लिया।
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …