in

डीएम के न पहुंचने पर निराश दिखे फरियादी

बीकापुर समाधान दिवस में विधायक शोभा सिंह ने एसडीएम के साथ सुनी फरियाद

बीकापुर। तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम के न पहुचने पर तमाम फरियादी निराश दिखे। जबकि अनेक फरियादी वापस भी लौटे। आज यहां आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में इलाकाई विधायक श्रीमती शोभासिंह चौहान उनके पुत्र डा0 अमित कुमार सिंह चौहान‚ सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव भी फरियादियों की कई शिकायत सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये तथा कई असहाय वृद्ध फरियादियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायते सुनने के बाद उन्हे ठण्ड से राहत देने के लिए कम्बल भी दिये। यहां मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस में कुल 172 शिकायते आयीं। जिनमें 12 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों/प्रतिनिधियों को समयावधि के अन्दर निस्तारित करने के लिए बतौर डीएम के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी ने निर्देशित किया। ज्यादातर शिकायते राजस्व से सम्बन्धित रही। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार सीएमओ डा0 अशोक कुमार के अलावां पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविन्द चौरसिया तहसीलदार दिगविजय सिह अपर तहसीलदार गजानन दूबे सहित पुलिस वन विद्युत विकास आपूर्ति समाज कल्याण शिक्षा पशुधन निकाय सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे

इसे भी पढ़े  रामनगरी अयोध्या में लोढ़ा ग्रुप और किसानों में ठनी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रंजिश को लेकर मारपीट, चार लोग हुए चोटहिल

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू में डुबकी