-अधिग्रहण कार्रवाई से परेशान व्यापारियों ने पूर्व सांसद लल्लू सिंह को सौंपा सीएम को सम्बोधित ज्ञापन
गोसाईंगंज। मया से टांडा मार्ग को फोरलेन बनाने की कवायद शुरू हो गयी है। जिसके लिए विभाग जमीनो को अधिग्रहण करने के लिए नापजोख कर निशानदेही करने लगा है। निशानदेही में महबूबगंज व उनियार बाजार का पूरा अस्तित्व खतरे में आ गया है।दोनो बाजारों के सैकड़ो दुकानदार अपने दुकान व घरों से विहीन हो रहे है।शुक्रवार को पीडब्लूडी टीम की कार्यवाही से दोनो बाजारों में हड़कम्प मच गया।
पीडब्लूडी सड़क के मध्य से 16-16मीटर नाप कर निशान लगाना शुरू कर दिया।मामले को व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयभान गुप्ता ने गम्भीरता से लेते हुए व्यापारियों की एक आपातकाल बैठक किया।बैठक में सीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन तैयार कराकर शनिवार की सुबह पूर्व सांसद लल्लू सिंह के आवास पर पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई ।व्यापारियों की मांग है कि दोनो बाजारो का अस्तित्व बचाने के लिए बाईपास प्रदान की जाय।पूर्व सांसद लल्लूसिंह ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहाकि उनकी मांग सीएम तक पहुंचाई जाएगी और सनस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
दूसरी तरफ पीडब्लूडी के इंजीनियर के एन सिंह ने बताया कि फोरलेन सडक बनाने के लिए दोनो तरफ 16-16मीटर जमीन अधिग्रहण किया जाना है,उसी के अनुसार हम कार्यवाही कर रहे है।ज्ञापन देने वालो में शत्रुघ्न मोदनवाल,विनीत सिंह,दीपक गुप्ता,बबलू गुप्ता,रामबचन सैनी,निर्मल गुप्ता,राजकुमार,सुजीत, सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।