चोरी की दो बाइक के साथ चार गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रौनाही पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को बताया अंतर्जनपदीय वाहन चोर

सोहावल-फैजाबाद।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में वाहन चोरी के अभियुक्तों को पकड़कर रौनाही पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल किया।
रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर रौनाही पुलिस ने 2 चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की नीयत से कुछ लोग डयोढ़ी बाजार से किठावां मोड़ होते हुए खंडासा क्षेत्र की ओर जाने वाले हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में उप-निरीक्षक अमर चैरसिया,कॉन्स्टेबल नितिन चैधरी,उप-निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय,अशोक कुमार चैरसिया, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चोरों की तलाश में किठावां मोड़ पर पहुँचे। खंडासा जाने वाले रोड पर अपनी बाइकों को खड़ी कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। वाहन चोरों के आने के इन्तजार में पेड़ की आड़ में छिपकर घेराबंदी के फिराक में लग गये। कुछ ही समय बाद 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोग मौके पर पहुँचे और मार्ग अवरुद्ध देख जैसे ही गाड़ी मोड़ कर भागना चाहे की पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर सभी को पकड़ लिया।पकड़े गये अभियुक्तों में उदयवीर सिंह पुत्र हौसिला सिंह निवासी बसहा थाना रौनाही जिसको दुर्घटना में घायल हुए दरोगा की गायब पिस्टल वापस करने पर पुलिस विभाग 26 जनवरी को सम्मानित किया था। प्रिंस उर्फ रवि पुत्र स्व0 राम चरित्र सिंह निवासी बरसेंडी थाना रौनाही रवि उर्फ मोनू मिश्रा पुत्र सुरेंद्र कुमार मिश्रा निवासी पलिया जगमोहन थाना इनायत नगर, संदीप पुत्र अवधेश कुमार काली का पुरवा मौजा कोला थाना रौनाही शामिल हैं। इन लोगों के पास से 2 मोटरसाइकिल जिसमें 1 सी डी डीलक्स बिना नम्बर व 1 अपाची नम्बर यू पी 32 सी डी 5697 बरामद हुयी। इन चारों के विरुद्ध मुकदमा अ0 संख्या 295ध्18 धारा 41, 411,413 के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी अंतर्जनपदीय वाहन चोर हैं।इनके विरुद्ध वाहन चोरी का केस दर्ज कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya