-रौनाही थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
सोहावल। रौनाही पुलिस ने सात सौ लीटर चोरी के डीजल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे फिरोजपुर उपहार के पास स्थित राज फिल्म स्टेशन पर पांच लोग पहुंचे। इसके बाद सात सौ लीटर डीजल इन लोगों ने मिलकर भरवाया। इसके बाद बाद पैसा न जमा कर चकमा देकर डीजल लेकर लोग फरार हो गए। शाम को जब सेल्स मैनेजर ने डीजल बिक्री का हिसाब किताब किया तो सात लीटर डीजल का हिसाब किताब नहीं मिला। इसके बाद फिलिंग स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज पर खंगाला गया। तो पता चला कि यह लोग डीजल लेकर फरार हो गए और पैसा नहीं जमा किया।
इसके बाद सेल्स मैनेजर ने गुरुवार की सुबह रौनाही थाने पर तहरीर देकर डीजल चोरी का आरोप लगाया। तो पुलिस ने सेल्स मैनेजर के निशान देही पर डीजल चोरी प्रकरण में शामिल चारों लोगों को धर पकड़ कर गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के दौरान चोरी का डीजल भी बरामद किया गया। पूंछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि डीजल चोरी के चार अभियुक्त अनूप कुमार,धीरेंद्र वर्मा,संजय वर्मा,पंकज सहित चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रौनाही थाना क्षेत्र के निवासी है।मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।