-तमंचा-कारतूस,1. 60 लाख रूपये,सोना-चांदी व सामान बरामद
अयोध्या। पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगीतारा स्थित भुजवा की बगिया के पास से सोमवार की मध्य रात्रि बाद डकैती की योजना बनाते चार को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके तीन साथी मौके से फरार हो गए। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय तथा स्वॉट व सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की सयुक्त टीम ने डकैती की योजना बनाते शिवा उर्फ रवि सिंह निवासी करम अली का पुरवा डिफेंस कालोनी सहादतगंज थाना कैण्ट,हिमांशु उर्फ अंशु श्रीवास्तव निवासी गायत्री नगर कालोनी सहादतगंज थाना कैण्ट,अजय साहू निवासी अब्बू सराय थाना कैण्ट और शिवम गौड़ निवासी सुरसरी कालोनी सिविल लाइन कोतवाली को पकड़ा है जबकि इनके तीन साथी विशाल उर्फ महेन्द्र कुमार पाठक निवासी फाफा क्वार्टर थाना कैण्ट,कृष्णा गुप्ता निवासी ग्राम उसरू रायबरेली रोड कोतवाली नगर व शंकर पुत्र लईक निवासी करम अली का पुरवा थाना कैण्ट मौके से फरार हों गए।
पुलिस ने मौके से दो तमंचा-कारतूस, बाइक व स्कूटी तथा इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया है। पकड़े गए लोगों ने कुलमणी चौधरी निवासी नवा रायपुर छत्तीसगढ़ हाल पता विमला सिंह का मकान परशुराम सिंह नगर धमसा माता रोड जनौरा,चक्रेश कुमार मूल पता ग्राम हांसापुर पोस्ट डाभासेमर थाना पूराकलन्दर हाल पता हाईडिल कालोनी सिविल लाईन और कैंट थाना क्षेत्र में अभिषेक कुमार सिहं निवासी शिवनगर कालोनी निकट जय गुरुदेव आश्रम,सहादगंज व एक अन्य जगह चोरी की वारदात कबूल की है और 1468 ग्राम चांदी, 9.14 ग्राम सोना, एलईडी टीवी, गिटार, एक इलेक्ट्रिक चूल्हा तथा चोरी के आभूषण बिक्री से हासिल 1,59,280 रूपये और वारदात में प्रयुक्त लोहे का दो सब्बल,एक पल्सर मोटर साईकिल बाइक व एक स्कूटी,दो तमंचा-कारतूस बरामद किया है। नगर कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बनाने व आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है।
शिवा उर्फ रवि सिंह के खिलाफ चोरी,गबन,धोखाधड़ी व गैंगेस्टर के 14,शिवम गौड़ के खिलाफ चोरी व बरामदगी के सात,हिमांशु उर्फ अंशु श्रीवास्तव व अजय साहू के खिलाफ चार-चार मामले पहले से दर्ज मिले हैं।