नौ हजार नकद, मोबाइल कैलकुलेटर व रसीद बरामद
अयोध्या। इंडियन प्रीमियर लीग का बुखार चढ़ते ही शहर में सट्टेबाजी का बाजार गर्म हो गया है। मैच ही नहीं बल्कि एक एक बार और चौका छक्का पर सट्टा लग रहा है। रोजाना लाखों का वारा न्यारा हो रहा है। कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 9 हजार रुपये, मोबाइल, कैलकुलेटर और रसीद बुक बरामद की है। सभी के खिलाफ धोखाधड़ी व जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।इंडियन प्रीमियर लीग के तहत टीमों के बीच क्रिकेट मैच की शुरुआत हो गई है। क्रिकेट मैच का बुखार युवाओं के सिर्फ चढ़कर बोल रहा है। लोगों की निगाहें टीवी स्क्रीन कथा क्रिकेट मैच के लाइव स्कोर पर टिकी हुई है। क्रिकेट प्रेमियों के आर्थिक दोहन के लिए सट्टेबाजों ने भी अपना बाजार सजा दिया है। चौक चौराहों से लेकर पान की गुमटी और तक हर और बस सत्य सट्टे के रेट की चर्चा है। क्रिकेट प्रेमी अपनी गाढ़ी कमाई सट्टे में लगा रहे हैं।रविवार को कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि ऐतिहासिक इमारत मोती महल के खंडहर में कुछ लोग इकट्ठे हैं। युवाओं की ओर से आईपीएल मैच में सट्टा लगवाया जा रहा है। जानकारी पर पहुंची चौकी पुलिस ने छापामार और घेराबंदी कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 9 हजार रुपए की नकदी, सात मोबाइल सेट, एक कैलकुलेटर और चार रसीद बुक बरामद की। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। मोबाइल नंबर पर फोन कर लोग मैच खेल रही टीम तथा खिलाड़ियों के स्कोर और टीम की जीत हार के साथ छक्का चौका और पूरे स्कोर पर सट्टा लगाते हैं।सट्टा लगाने वालों को रसीद काटकर दी जाती है। उन्होंने अपना नाम मोहम्मद सुहेल निवासी बेगमगंज मकबरा, चांद मोहम्मद निवासी बेगमगंज मकबरा, मोहम्मद सलमान निवासी बेगमगंज मकबरा और प्रदीप मौर्या निवासी रामनगर कोतवाली नगर बताया।चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पकड़े गए सभी चारों लोगों का चालान किया जा रहा है।