-महाराष्ट्र भवन भक्त निवास में एक साथ रुक सकेंगे 600 से अधिक भक्त, महाराष्ट्र के बांध निर्माण मंत्री रवींद्र दत्तात्रेय ने किया भूमि पूजन
अयोध्या। सरयू के तट पर बसे मांझा शहनवाज पुर के पास महाराष्ट्र भवन ‘भक्त निवास’ की आधारशिला वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंगलवार को रखी गई। इस भवन में एक साथ 600 से अधिक लोग रुक सकेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के आह्वान पर महाराष्ट्र की सरकार भवन का निर्माण करा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे ने भक्तों को अयोध्या धाम में रुकने के लिए भवन निर्माण कराने की बात कही थी। महाराष्ट्र बांध काम विभाग के मंत्री रवींद्र दत्तात्रेय चव्हाण ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर शिलापट्ट का अनावरण किया। भूमि पूजन के दौरान फावड़ा, कुदाल, कन्नी व तसले का पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ।
महापौर, नगर विधायक ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
-इस अवसर पर धर्म नगरी के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने हर संभव सहयोग का आस्वासन तथा शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विश्व प्रकाश रूपन ने बताया कि कार्यक्रम में महाराष्ट्र शासन के सार्वजनिक बांध काम विभाग के सचिव संजय दशपुते, चीफ इंजीनियर राजेन्द्र रहाणे, विभाग के सचिव सदाशिव सालुंखे, चीफ इंजीनियर रणजीत हांडे, अधीक्षक अभियंता मुंबई वन गोसावी के अलावा उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता पीके. सिंह व अधिशासी अभियंता अमन त्यागी भी शामिल रहे। कार्य दाई संस्था जेनेरिक कांस्टरक्शन के एमडी मनीष भाई पटेल के प्रतिनिधि पंढरी मसके, तुकाराम नागरजोते व दीपक राय भी शामिल रहे।
इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह का भी भव्य स्वागत महाराष्ट्र सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा किया गया।भूमि पूजन समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रगान गाकर हुआ।जिसे संयुक्त रुप से पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, महंत राजूदास व विश्व प्रकाश ने गान किया।