-बटुको ने प्रस्तुत किए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत एवं वैदिक गीत
अयोध्या। भारतीय शिक्षण मंडल के निर्देशन में श्री गुरु वशिष्ठ सेवा न्यास द्वारा संचालित श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ का तृतीय स्थापना दिवस समारोह गुरुकुल परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ का प्रारंभ गुरुकुल के कोषाध्यक्ष प्रो. आरके सिंह के यजमानत्व गुरुकुल के आचार्य सदाशिव तिवारी द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन से हुआ 9 अप्रैल को प्रातः काल यज्ञ हवन के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ के निदेशक डॉ दिलीप सिंह ने बताया की गुरुकुल के अध्यक्ष पूर्व कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण आचार्य एवं ब्रह्मचारी का वार्षिक सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया गुरुकुल के उपाध्यक्ष डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व चीफ प्रॉ. प्रोफेसर आर यन राय की अध्यक्षता में स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस अवसर पर गुरुकुल के निदेशक ने गुरुकुल का वार्षिक वृत्त प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया उल्लास से लवरेज गुरुकुल के बटुको ने अनेक राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत एवं वैदिक गीत प्रस्तुत किए गुरुकुल के भक्तों द्वारा प्रस्तुत किया गया गुरु ग्रह गए पढ़न रघुराई का अभिनय उपस्थित लोगों को भावविभोर करने वाला था उसी क्रम में संस्कार ब्रह्मचारी अखिलेश ब्रह्मचारी पुणे ब्रह्मचारी द्वारा प्रस्तुत गुरुकुल गीत आदर्श ब्रह्मचारी शिवांश ब्रह्मचारी द्वारा प्रस्तुत जिस दिन वेद के मंत्रों से धरती को सजाया जाएगा उस दिन मेरे गीतों का त्यौहार मनाया जाएगा क्या उपस्थित लोगों ने जमकर आनंद लिया इस अवसर पर गुरुकुल के सभी ब्रह्मचारीओं को प्रातः काल पंचामृत स्नान कराने के पश्चात नई जनेऊ एवं नए परिधान धारण कराए गए तीसरे स्थापना दिवस समारोह में जहां गुरुकुल के छात्रों का उत्साह देखते बन रहा था वही उपस्थित अभिभावक एवं प्रबंध समिति के लोगों ने गत 3 वर्ष की अपनी सफलता पर प्रफुल्लित दिखाई पड़े गुरुकुल के कोश प्रमुख प्रोफेसर आरके सिंह ने बताया विगत 3 वर्षों में गुरुकुल के 20 विद्यार्थी गुरुकुल के योजना के अनुसार देश के विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग विधा की शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजे गए, वही गुरुकुल का नवीन भवन ढाई एकड़ परिसर में 10000 स्क्वायर फीट में कराया जा रहा निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है, गुरुकुल का अपना रजिस्टर्ड ट्रस्ट है , गुरुकुल के बच्चों के लिए अपना निजी वाहन बस क्रय करने का प्रस्ताव प्रबंध समिति के सामने लंबित है, गुरुकुल की अर्थव्यवस्था भी पूर्ण रूप से मजबूत एवं सक्षम है, श्री सिंह ने बताया की समाज के लोगों का गुरुकुल के प्रति बढ़ रहा अभूतपूर्व प्यार गुरुकुल के लिए शुभ लक्षण, उन्होंने बताया गुरुकुल के 5 छात्र ज्योतिष का अध्यन करने के लिए कर्नाटक भेजे गए हैं, वह 5 स्थान गुरुकुल में रिक्त है उसके सापेक्ष आज हुई प्रवेश परीक्षा में 239 छात्रों ने प्रथम पाली में एवं 67 छात्र द्वितीय पाली में परीक्षा में भाग लिए,
कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय शिक्षण मंडल, गुरुकुल प्रकल्प की प्रांत सह संयोजक श्रीमती विभा सिंह, महिला प्रकल्प की प्रांत सह संयोजक सुनीता सिंह, प्रतिभा मिश्र, श्रीमती राय, भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत मंत्री धर्मेंद्र पाठक, प्रांत सह संपर्क प्रमुख राजेश सिंह, प्रांत कोश प्रमुख दीपक अग्रवाल , संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में भारतीय शिक्षण मंडल एवं गुरुकुल से जुड़े लोग उपस्थित थे समारोह का संचालन गुरुकुल सभा समिति के प्रधान मंत्री आदित्य ब्रह्मचारी ने किया, धन्यवाद ज्ञापन गुरुकुल के सीनियर आचार्य सदाशिव तिवारी व संयोजक आचार्य नीरज ओझा द्वारा किया गया।