प्रदूषण के कारणों और समाधान की निगरानी करेंगे बुद्धिजीवी
अयोध्या। दि क्लाइमेट एजेंडा, सौ प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान एवं अवध पीपल्स फोरम, फैज़ाबाद के संयोजन से वायु प्रदुषण के मुद्दे पर जिला फोरम का गठन किया गया। जिसमे फैज़ाबाद के विभिन्न सामाजिक, शैक्षिणिक, स्वास्थ्य एवं पत्रकारिता आदि से जुड़े बुद्धिजीवी शामिल हुए। इनके द्वारा मिलकर इस पर्यावरणीय संकट का समाधान निकालने का प्रयास किये जाने पर बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही वायु गुणवत्ता जांच, कचरा निस्तारण, स्वच्छ ऊर्जा आधारित परिवहन एवं सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने के साथ आदि तमाम सवालों पर भी चर्चा की गई और साथ ही यह समीक्षा की गई कि जब तक इन सभी समस्याओं के समाधान के प्रयास नहीं होंगे, तब तक वायु प्रदूषण का समेकित समाधान खोजना मुश्किल बना रहेगा।
पानी संस्थान के अमित सिंह ने कहा कि हमको ख़ुद से पहल लेनी चाहिए अपने पर्यावरण को साफ सुंदर बनाने की। अपने से शुरू करते हुये अपने परिवेश मेन मौजूद कारणों की पहचान करनी चाहिए। फिर ख़ुद और समुदाय को समूहिक प्रयास के लिए साथ जोड़ना चाहिए। इस आयोजन में मुख्य रूप से ग्रीन वर्ल्ड फ़ाउंडेशन से भारती सिंह, समानता के साथी गौरव सोनकर, आशीष कुमार, उपासना फ़ाउंडेशन धर्मेन्द्र सिंह, ख़बर लाहेरिय से कुमारी कुमकुम, गाँव कनैक्शन से शिव सामंत मौर्या, घरेलू कामगार यूनियन से नीलम, समाजकार्य के छत्र शिवांशु मिश्रा, सौरब दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अली, हीना बानो, हाफिज़ उल्लाह, आदि शामिल रहे।