भरतकुंड। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद अयोध्या के विधिक सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित मिश्रा के संयोजन में श्री राम जानकी मंदिर नन्दीग्राम भरतकुंड में एक दिवसीय श्री सीताराम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। बता दें कि नन्दीग्राम में इनदिनों चौदह वर्षीय अखण्ड सीताराम नाम जप चल रहा है।
इस अवसर मनोकनिका तिवारी, शिव यज्ञ मिश्र, पुलकित मिश्र, दिनकर मिश्र, विनोद मिश्र, रुद्र प्रताप द्विवेदी, अशोक कुमार द्विवेदी, चन्द्रकुमार मिश्र, दुर्गा प्रसाद मिश्र, जवालनन्द पांडेय, सचिन तिवारी, विकास दुबे डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कीर्तन के बाद हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। विप्र समाज की एक बैठक की गई जिसमें समाज को एकजुट करने की चेतना के जागरण की आवश्यकता बताते हुए अमित मिश्रा ने लोगो को परिषद से जुड़ने का आह्वान किया।
एकता परिषद के संयोजन में हुआ सीताराम नाम संकीर्तन
26
previous post