पुलिस छापा मारकर पांच कुंतल लहन और सौ लीटर कच्ची शराब किया बरामद
मिल्कीपुर-फैजाबाद। कुमारगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस टीम ने गांव में छापा मारकर पॉच कुंतल लहन और सौ लीटर कच्ची शराब बरामद किया। इस मौके पर कच्ची शराब बनाने की भट्ठी को भी बरामद कर तहस-नहस कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पॉचो लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया।
थानाध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ने बताया कि सरायधनेठी गांव निवासी बाबूराम पुत्र राम सूरत दिव्यांगता के आड़ में अवैध शराब काफी दिनों से बना रहा था जिसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी कुमारगंज थाने के एस आई धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी कर शराब बनाने के उपकरण व शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही कुमारगंज पुलिस की अन्य टीमे सरायधनेठी पूरे धीर का पुरवा गॉव निवासी मल्लू यादव पुत्र दशरथ यादव, बाबूराम पुत्र रामसूरत, बाबूलाल पुत्र बम बहादुर, निवासी सरायधनेठी, भगेलू पुत्र सीताराम मसाला पूरे रमपुरवा मसेढ़ा, छोटे लाल पुत्र भुल्लन निवासी सरूरपुर के खिलाफ आपकारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
इसी क्रम में नरेंद्र भादा से एक युवक 10 लीटर शराब लेकर बेचने जा रहा था जिसकी सूचना मुखबिर ने चैकी इंचार्ज चिलबिली हरेकृ्ष्ण व एसआई अभिनंदन पांडे ने पकड़ कर थाने ले आए जहां पर आपकारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.