-समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता गंगा सिंह यादव का आज शाम यहां आकस्मिक निधन हो गया । उनके निधन का समाचार सुनते ही समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई । पार्टी में एक बेहद लोकप्रिय नेता के रूप में पिछले कई वर्षों से काम करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । जिस किसी ने भी उनके निधन का समाचार सुना वह स्तब्ध रह गया ।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज उनसे दिन में मुलाकात की तो उनकी तबीयत कुछ नासाज थी,ऐसे में लोगों ने उन्हें घर जाकर आराम करने की सलाह दी लेकिन आज शाम तकरीबन 7ः00 बजे उनके निधन की खबर ने सनसनी फैला दी । पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव के निधन के कारण कल नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत समारोह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी श्री गंगा सिंह यादव के परिवार के साथ खड़ी है और उनके दुख में उनके साथ हैं ।
श्री यादव के निधन पर पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव विधायक अभय सिंह बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व विधायक जय शंकर पांडे पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव विशाल वर्मा लीलावती कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान महासचिव हामिद जाफर मीसम प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव राकेश यादव सपा के मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू महंत अनिल मिश्रा दान बहादुर सिंह छेदी सिंह ओपी पासवान राहुल सिंह सुरेंद्र यादव छोटे लाल यादव राम अचल यादव मो हलीम पप्पू हाजी असद अहमद गौरव पांडे अंसार अहमद बब्बन जगन्नाथ यादव डॉ अनुराग यादव करन यादव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है ।