अयोध्या। वन प्रभाग ने मुखबिर खास की सूचना पर 28 नवम्बर कई अर्धरात्रि तहसीमपुर टोल प्लाजा के पास चेकिंग लगाकर बसों की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान रोड़वेज बस यूपी 53 सीटी 2608 से चार अदद झालों में 493 प्रतिबंधित प्रजाति के जीवित हरे तोते बरामद किये गये। यह जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी डा. रवि कुमार सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि बस चालक विनोद प्रसाद पुत्र बुधई निवासी गम्भीरपुर सिंघडी बाजर कुशीनगर व परिचालक महेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र विष्णु प्रसाद निवासी फुलवरिया जनपद गोरखपुर ने बताया कि इन तोतो को लखनऊ आलमबाग बस स्टेशन से लादकर गोरखपुर ले जाने के लिए रखा गया था। मुखबिर खास ने बताया कि उसे यह जानकारी बस चालक व परिचालक से ही मिली थी। उन्होंने बताया कि बरामद तोतो को तहसीमपुर टोल प्लाजा से वन प्रभाग के रेंज कार्यालय लाया गया। इसके अलावां अभियुक्तों के विरूद्ध वन संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 4/51 के तहत कार्यवाही की गयी है। तोता बरामद करने वाले दल में उप प्रभागीय वनाधिकारी वी.के. सिंह. वन दरोगा देवी प्रसाद यादव, दुर्गा प्रसाद, अभिषेक कुमार राय, वरिष्ठ वन रक्षक चन्द्रभान सोनकर, उमाकांत यादव, पन्नालाल, बब्लू प्रसाद शामिल थे।
Check Also
महामना की 163वीं जयंती पर हिंदू महासभा ने किया नमन
-हिंदी भाषा के उत्थान के लिए महामाना ने किया था ऐतिहासिक कार्य अयोध्या। हिंदू महासभा …