रुदौली। तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँव कैथी मांझा में चारो तरफ पानी भर जाने से पशुओ के लिए चारे का संकट बरकार है जिसके मद्देनजर उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद ने सोमवार को गांव पहुँच कर 80 परिवारों को एक एक कुंतल भूसा अपनी मौजूदगी में वितरित करवाया। बताते चले कि बीते शुक्रवार को विधायक राम चंद्र यादव से ग्रामीणों ने प्रकाश की व्यवस्था,स्वास्थ्य व् समय से राशन न वितरित किए जाने के अलावा पशुओ के लिए चारे के संकट के बारे में अवगत कराया था । शनिवार शाम को विधायक के प्रयास से कैथी मांझा के सभी 80 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया भी किया गया था।सोमवार को
उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा,नायबतहसीलदार नर सिंह नरायन वर्मा के साथ नाव से गांव पहुच कर 80 परिवारो को एक एक कुंतल भूसा अपनी मौजूदगी में वितरित करवाया ।इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेंद्र चैरसिया,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,लेखपाल फकीरे प्रसाद,राकेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। एस डी एम ने बताया कि बाढ़ पीड़ितो की हर समस्या पर नजर रखी जा रही है।प्रयास भी यही है कि कोई समस्या न होने पाये ।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …