चोरी का माल, बाइक, मोबाइल, सिगरेट की डिब्बियां, नकदी आदि बरामद
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित मारवाडी धर्मशाला लालबाग के पास मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में तीन बाल अपचारी भी शामिल हैं। यह जानकारी कोतवाली नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चैरसिया ने दिया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 254/19 आईपीसी की धारा 379/411 मु.अ.सं. 256/19 आईपीसी की धारा 457, 380, 411 व मु.अ.सं. 257/19 आईपीसी की धारा 379, 411 मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में बाल अपचारी 14 वर्षीय सचिन सिंह पुत्र धमेन्द्र यादव निवासी लालबाग, 15 वर्षीय तौहीद पुत्र हलीम निवासी नेवातीपुरा व 13 वर्षीय सचिन यादव पुत्र लक्ष्मी नारायन यादव निवासी तिहुरा माझा बलटीहा का पुरवा शामिल हैं। अन्य अभियुक्तों में 24 वर्षीय सूरज लोना पुत्र अमरनाथ व 19 वर्षीय कृष्णा लोना पुत्र नन्हें लोना निवासीगण शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर हैं। उन्होंने बताया कि पूंछतांछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग दिन में मोहल्लों में भ्रमण कर देखते हैं कि जिस मकान में बाहर से ताला लगा हुआ है और उसमें कोई नहीं है उसे रात्रि में टारगेट कर साथियों की मदद से चोरी करते हैं। सूनसान स्थान पर खड़ी मोटर साइकिल का लाॅक तोड़कर उसे भी चोरी कर लेते हैं। पकड़े गये लोगों ने यह भी बताया कि वह जेबकतरी का भी कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अभियुकतों के विरूद्ध जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। चोर गैंग को पकड़ने वालों में चैकी फतेहगंज प्रभारी, उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, चैकी हवाई पट्टी प्रभारी उप निरीक्षक जमानत अब्बास, चैकी अलीगढ़ प्रभारी उप निरीक्षक रणविजय प्रताप सिंह, कोतवाली नगर के आरक्षीगण जनार्दन कुशवाहा, श्याम सुन्दर मौर्य, भगत सिंह, मंजेश सिंह शामिल हैं। चोर गैंग के पास से चोरी की बाइक, मोबाइल फोन, सिगरेट की डिब्बियां, नकदी और अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चोर गैंग का खुलासा करने वाले पुलिस दल को 10 हजार रूपया पुरस्कार देने की घोषणा किया है।