in

पुलिस ने पकड़ा अवैध असलहा कारखाना

तमंचा बनानते हुए पकड़ा गया पप्पू बनराजा

बने अधबने तमंचे, तमंचा बनाने का उपकरण व कारतूस मौके से बरामद

अयोध्या। रामपुर मांझा के बेड़उवा नाला पुल के समीप स्थित झाड़ियों में घेराबंदी करके पुलिस ने अवैध असलहा कारखाना पकड़ा। पुलिस ने हथियारों का जखीरा तमंचा बनाने के उपकरण, बने अधबने तमंचे, जिंदा और खाली कारतूसों के साथ असलहा बनाने हुए पप्पू बनराजा पुत्र स्व. मथुरा बनराजा निवासी वनगंवा थाना महराजगंज को धर दबोचा। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर महाराजगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मय फोर्स तेलियाकुंआ जेरही पर बीती रात पहुंचे। रामपुर माझा बेड़उवा नाला पुल से पुलिस ने देखा कि पूरब तरफ झाड झंखाड और सूनसान स्थान पर एक व्यक्ति भट्ठी जलाकर अवैध असलहा बना रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करके तमंचा बना रहे व्यक्ति को धर दबोचा पूंछताछ पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू बनराजा बताया। जल रही भट्ठी के पास से एक लोहे की धौकनी, दो लाहे की गोल पाइप, एक ड्रिल मशीन, एक लोहे का शिकंजा, एक लोहे का हथौड़ा, एक लोहा काटने की आरी, एक लोहे की रेती, एक लोेहे की छोटी आरी, दो लोहे की सुम्मी, एक लोहे की छीनी, 20 सफेद धातु की स्प्रिंग, बना हुआ 315 बोर का दो तमंचा, एक 315 बोर का मिस कारतूस, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का खोखा, चार 12 बोर का अर्ध निर्मित तमंचा, एक 315 बोर का अर्ध निर्मित तमंचा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया पप्पू बनराजा शातिर अपराधी है इस सम्बंध में महराजगंज थाना में मु.अ.सं. 123/19 शस्त्र अधिनियम की धारा 3/5/25 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। पप्पू बनराजा के विरूद्ध थाना इनायतनगर, थाना गोसाईगंज, थाना महराजगंज में चार मुकदमें पंजीकृत हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तमंचा कारखाना को पकड़ने वाले पुलिस दल को 10 हजार रूपया इनाम देने की घोषणा किया है। अवैध तमंचा कारखाना पकड़ने वाले पुलिस दल में थानाध्यक्ष महराजगंज सुनील कुमार सिंह, एसआई नन्द हौसिला यादव, एसआई राम नरेश वर्मा, एसआई वीरेन्द्र कुमार पासवान, एसआई योगेन्द्र मिश्रा, हेड कास्टेबल अनूप सिंह, आरक्षीगण जयविन्द सिंह, सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार, सचिन सिंह, रवि शंकर सिंह शामिल थे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

आर्थिक न होकर सबसे ज्यादा सांस्कृतिक था पं. दीनदयाल का विजन: प्रो. मनोज दीक्षित

बाल अपचारियों सहित पांच शातिर चोर गिरफ्तार