दो गिरफ्तार, एक फरार, 18 हजार नकदी, दो साने की अंगूठी व बाइक बरामद
अयोध्या। एटीएम बदलकर चोरी करने वाला गिरोह अन्ततः पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गोसाईगंज थान पुलिस ने सरगना सहित जहां दो को गिरफ्तार कर लिया है वहीं गिरोह का एक सदस्य फरार है। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने दिया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमले के साथ पूर्व में कायम मु.अ.सं. 335/2018 आईपीसी की धारा 379 व 420 की विवेचना में तेजापुर पेट्रोलपम्प पर पहुंचे थे तभी मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एटीएम बदलकर चोरी करने वाले गिरोह के कुछ व्यक्ति ग्रामर एकेडमी गद्दौपुर के सामने बाइक के साथ किसी के इंतजार में खड़े हैं। पुलिस दल ने चिन्हित स्थान पर तत्काल पहुंचकर एकेडमी के पास सड़क की बांई पटरी पर पेड़ के पास दो व्यक्ति खड़े दिखाई पड़े। उन्हें पकड़कर जब कड़ी पूंछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम शोहराब उर्फ गठीले पुत्र आजात मोहम्मद निवासी इस्माइलपुर जनपद अम्बेकरनगर बताया। जामा तलाशी पर उसके पैंट के बाईं जेब से एक सोने की अंगूठी तथा पिछली जेब से 15 हजार रूपये बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम राहुल वर्मा पुत्र मंशाराम वर्मा निवासी इस्माइलपुर जनपद अम्बेडकरनगर बताया। उसके दाहिने पैंट की जेब से एक सोने की अंगूठी व पीछे की जेब से तीन हजार रूपया और बजाज डिस्कवर बाइक बरामद की। बाइक के सामने के नम्बर प्लेट पर डीएल 3 एसबीजी 8125 व पीछे की नम्बर प्लेट पर डीएल 3 एसबीजी 6525 लिखी हुई थी। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों को सरगना दीपक उर्फ राजू मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी मुरादपुर जनपद अम्बेडकरनगर है। बरामद बाइक दिल्ली से चोरी की गयी थी। वही एटीएम बदलकर पैंसे निकालता था निकाले गये पैंसे से चार सोने की अंगूठी खरीदी गयी थी जिसमे से दो अंगूठी दीपक ले गया था और दो अंगूठी उन दोनों को दे गया था। उक्त मुकदमा में बरामदगी के आधार पर आईपीसी की धारा 467, 468, 471, 41, 411 की बढ़ोत्तरी की गयी है। फरार दीपक उर्फ राजू मिश्रा के विरूद्ध अकबरपुर, आजमगढ़ और फैजाबाद मे 14 मुकदमें कायम हैं। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। एटीएम चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है।